पिपरा में बीज वितरण को लेकर किया गया बैठक

पिपरा -पिपरा प्रखंड सभागार में दिन मंगलवार को प्रखंड प्रमुख विक्रांत सिंह यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत खरीफ 2023- 24 मक्का फसल का प्रत्यक्षण कराए जाने को लेकर बैठक आयोजित की गई. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि 600केजी मक्का का बीज प्रखंड पिपरा को मिला है। जिसका वितरण टोकन के माध्यम से ही करना है जिसके लिए बैठक में सभी पंचायत से गांव का चयन किया गया। प्रखंड कृषक सलाहकार समिति अध्यक्ष गौतम राज ने कहा कि चयन किए गए गांव के कृषक मित्र को सूचित किया गया है कि वैसे लोगों का ही चयन करें जो खेती किसानी से जुड़े हो। बीच की मात्रा काफी कम है। चयन किए गए गांव को 5केजी का 20 पैकेट दिया जाएगा। सरकार के द्वारा इस बार बीज विलंब उपलब्ध कराया गया है भविष्य में प्रयास रहेगा की किसानों को ससमय बीज उपलब्ध कराया जाए साथ ही कृषक मित्र वितरण के दौरान कोशिश करेंगे की बीज सही व्यक्ति तक पहुंचे। वही जिला पार्षद ददन पासवान ने कहा कि सरकार के द्वारा अगर समय से बीच उपलब्ध कराया जाता तो किसानों को इसका सही फायदा एवं राहत मिलता। बैठक में जनसेवक सह कृषि पदाधिकारी सरजुन राम हरि यादव बबलू सिंह छोटू सिंह प्रिंस सिंह अंशु मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार