Posts

Showing posts from July, 2022

उपायुक्त ने हरिहरगंज प्रखंड परिसर में लगाया जनता दरबार

Image
उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे शनिवार को हरिहरगंज पहुंचे यहां उन्होनें जनता दरबार लगाकर हरिहरगंज वासियों की समस्याओं से रूबरू हुए।इसके पूर्व उपायुक्त,स्थानीय जिला परिषद सदस्य,व प्रखंड प्रमुख द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि वो जिला में प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को जनता दरबार लगाते हैं ऐसे में आप लोगों को जिला इतनी दूर ना आना पड़े यही आपकी समस्याओं का समाधान हो जाए यही उद्देश्य लिए मैं आज यहां आपके समक्ष उपस्थित हूँ।उन्होंने कहा कि आज यहां बीडीओ,सीओ के साथ-साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की पूरी टीम आपके यहां आपके शिकायतों का समाधान करने पहुंची है। जनता दरबार में आयी सोनी देवी ने उपायुक्त को बताया कि उनका चार वर्षीय दिव्यांग पुत्र को पैरालाइसिस है जिसके इलाज हेतु पैसे की हो सकता है यह सुनते ही उपायुक्त ने रेड क्रॉस के माध्यम से दिव्यांग अनुकल्प कुमार को ऑन स्पॉट दस हज़ार का चेक सौंपा।इसी तरह सुरेंद्र राम जो कि लकवा ग्रस्त थे उनको भी ऑन स्पॉट 20 हज़ार व एचआईवी से प...

प्रखण्ड सभागार में बीडीसी की पहली बैठक संपन्न, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: प्रखण्ड सभागार में शुक्रवार को चुनाव के बाद पहली बार प्रखण्ड विकास संगठन {BDC} की बैठक  की गई जिसका संचालन बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल ने की जबकि अध्यक्षता प्रखण्ड प्रमुख रेशम कुमारी ने की ,इस बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे यह बीडीसी की पहली औपचारिक बैठक थी इस दौरान पंचायत समिति के सदस्य के तौर पर सभी मुखिया ने विशुनपुर पंचायत मुखिया जितेंद्र भारती एंव सरईडीह मुखिया रेखा देवी को सदस्यों के तौर पर सर्वसम्मति से एक साल के लिए चयन किया गया ये दोनो अब हर माह बीडीसी की बैठक में शामिल होंगे और सभी पंचायत का मुद्दा व मुखिया सबंधित समस्या रखेंगे इस मौके पर सभी पंचायत के मुखिया ,पंचायत समिति सभी विभागों के सबंधित पदाधिकारी,सांसद प्रतिनिधि अमरेश श्रीवास्तव मौजूद थे

छोटी अवधि के बीज प्रभेदों के लिए किसानों को किया गया जागरूक,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार के नामुदाग के तेलियाडीह पंचायत में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। आत्मा पलामू की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक संजय कुमार ने वैकल्पिक फसल लगाने पर बल दिया। उन्होंने किसानों को छोटी अवधि तैयार होने वाली फसलों के बीज प्रभेदों का प्रयोग करने की जानकारी किसानों को दी। उन्होंने कहा कि किसान कम अवधि का नगदी फसल लगायें, तो ज्यादा फायदा होगा।  उन्होंने कहा कि किसान धान के लंबी अवधि/ज्यादा दिनों में तैयार होने वाली बीज प्रभेदों का इस्तेमाल नहीं करें। छोटी अवधि/कम समय में फसल तैयार होने वाली  बीज प्रभेदों का उपयोग करें। साथ ही धान की फसल खेत के निचले भागों में लगाए जहां अधिक नमी रहती हो। उन्होंने कहा कि खेत के ऊपरी भागों में कोई अन्य फसल लगाएं। ऊपरी भाग में धान का फसल लगाने से पानी की कमी की वजह से नुकसान की संभावना रहती है। ऐसे में किसान हमेशा विशेषकर धान की फसल के लिए निकले व अधिक नमी वाली भूमि का चयन करें और वहां रोपनी करें। इससे फसल का पैदावार अच्छी होगी।  उन्होंने किसानों से ललाट, सहभागी, अंजली एवं IR-64(DRT) एवं सहभागी प्रभेद को लग...

नौडीहा बाजार प्रखंड में सांसद खेल स्पर्धा फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का हुआ उद्घाटन

Image
नौडीहा बाजार: सांसद खेल स्पर्धा फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का उदघाटन जिला परिषद सदस्य सुदामा पासवान ने किया इस मौके पर आशीष कुमार सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष रौशन कुमार सिंह भाजपा कार्यकर्ता प्रेम कुमार, अशोक कुमार यादव, मनोज गुप्ता, पिंटू शोंडिक, सुनील कुमार सोनी, मुखिया जितेन्द्र पासवान, जितेन्द्र कुमार भारती, सरईडीह मुखिया पति धनजय गुप्ता, मुखिया पति आलोक, पूर्व मुखिया विजय प्रसाद किसान सलाहकार समिति अध्यक्ष बसंत जी वार्ड सदस्य अभिषेक कुमार, छोटन कुमार पूर्व किसान मोर्चा अध्यक्ष सुरेश सिंह, कुलेश्वर सिंह कमेंट्री कर रहे डाक्टर बि के सिंह, कमलेश चंदरवांसी रेफरी सोमय सर जय गोबिंद जी अवधेश कुमार अन्य उपस्थित रहे वही इस खेल को पलामू सांसद माननीय श्री विष्णु दयाल राम के नेत्तृत्व में युवा को हौसला अफजाई करने के साथ साथ फुटबॉल खेल स्पर्धा को जागरुक किया जा रहा है लोगो को उत्साहित किया गया। आज का मैच डगरा बनाम लक्ष्मीपुर बिच खेला गया जिसमें डगरा पंचायत ने 1.0 से लक्ष्मीपुर को हराते हुए डगरा पंचायत ने जीत हासिल किया।

सांसद खेल स्पर्धा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 24 जुलाई से होगी शुरू, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: सांसद खेल स्पर्धा फुटबॉल टूर्नामेंट कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सासंद प्रतिनिधि अमरेश श्रीवास्तव ने कार्यकर्ता के साथ बैठक किया, बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपना अपना विचार दिया और मैच का प्रारूप तैयार किया मैच का कार्यक्रम निम्न प्रकार है यह खेल मे आठ टीम हिस्सा ले रही है, उद्घाटन 24 /07/ 2022 दिन रविवार समय अपराहन 2:00 बजे पहला ओपनिंग मैच डगरा बनाम लक्ष्मीपुर होगा जिसका पहला व दुसरा सेमीफाइनल 27/07/2022 और फाइनल 28/07/2022को खेला जाऐगा  इस खेल का पलामू जिले के माननीय सांसद श्री विष्णु दयाल राम की नेतृत्व में खेलाया जा रहा है इस खेल का मुख्य उद्देश युवाओं को फुटबॉल मैच से लोगों में जागरूकता के साथ-साथ विलुप्त होते जा रहे फुटबॉल मैच को युवाओं को हौसला बढ़ाया जाए इस मौके पर नौडीहा  बाजार प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि अमरेश कुमार श्रीवास्तव भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रोशन कुमार सिंह पंचायत समिति सदस्य विजय सिंह भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सिंह समाजसेवी प्रमोद कुमार सिंह डॉ बीके सिंह कवि कुमार अर्जुन कुमार लल्लू सिंह ह...

*राजकीय मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर में खाद्यान्न की राशि का किया गया वितरण*

Image
पलामू/नौडीहा बाज़ार स्थित राजकीय मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर में खाद्यान्न की राशि का वितरण माननीय जिला परिषद सदस्य श्री सुदामा पासवान जी के द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच नियमानुसार किया गया। श्री सुदामा जी ने क्षेत्र का भ्रमण करके नौडीहा बाजार के स्नोत्तर उच्च विद्यालय में निरीक्षण किया और साथ ही साथ अपना अनुभव व विचार प्रधानाध्यापक व  शिक्षकों के साथ साझा किया। प्रधानाध्यापक व  सभी शिक्षकों के द्वारा श्री सुदामा जी को विश्वास दिलाया गया कि उन्हे कभी शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। मौके पर माननीय जिला परिषद सदस्य श्री सुदामा पासवान जी, सांसद प्रतिनिधि अमरेश कुमार श्रीवास्तव, मुखिया हेमंती देवी, पंचायत समिति सदस्य एवं विद्यालय प्रबंधन अध्यक्ष, संतोष सिंह, प्रधानाध्यापक, शिक्षक और अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अखिल भारतीय मधेशिया वैश्य सभा का गठन सह सम्मान समारोह का आयोजन, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार : अखिल भारतीय मधेशिया वैश्य सभा जिला शाखा पलामू के प्रखंड नौडीहा बाजार का आज दिनांक 17जुलाई को स्थान आकाश मोबाइल बीच बाजार नौडीहा के आवास पर नौडीहा प्रखंड जिला पलामू का गठन सह सम्मान समारोह जिला अध्यक्ष पलामू सह प्रदेश मंत्री झारखंड राजेश कुमार राजू जी के द्वारा आयोजित थी। मुख्य अतिथि प्रदेश कोषाध्यक्ष रंभा गुप्ता, जिला अध्यक्ष पलामू,जिला कोषाध्यक्ष राजेश प्रसाद गुप्ता, जिला अध्यक्ष अनीता गुप्ता महिला प्रकोष्ठ, जिला कोषाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ बरखा गुप्ता जी ने सर्व प्रथम कुल देवता महात्मा गणिनाथ गोविन्द जी के तस्वीर पे माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित एवम दीप प्रज्ज्वलित कर जयघोष के साथ किया। बैठक की अध्यक्षता सराईडीह मुखिया प्रतिनिधि धनंजय गुप्ता ,संचालन बजरंगी प्रसाद जी ने किया। जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा की हमारा हलवाई समाज विगत कई सालों से विकास के छेत्र में काफी पीछे हुआ है जिसका मुख्य कारण पूर्व के पदाधिकारी ने पद पर मनोनित हो मुकुट माला पहन अपने आप को मठाधीश बन वार्षिक पुनोत्शाए सह सम्मेलन करना ही एक मात्र जिम्मेदारी समझा। पूजा के अलावा दूजा कोई ...

मुखिया के उपस्थितीमे बच्चों के बीच वितरण किया गया कुकिंग कास्ट,नौडीहा बाजार

Image
आज नौडीहा बाजार प्रखण्ड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय ललगड़ा में  मुखिया किरानती देवी, पूर्व मुखिया लालबिहारी यादव के उपस्थिति में बच्चो के बिच कुकिंग कॉस्ट के राशि वितरण की गई। जिसमे 1-5 तक के बच्चों के बिच 1789 और 6-8 तक के बच्चों को 2682 रुपए वितरण किया गया। स्कूल के प्रधानध्यापक विजय कुमार रवि ने बताया कि टोटल पैसा  282956 रुपए सरस्वती वाहिनी माता समिति के खाते में आया था।  ये पैसा उन बच्चों के बिच वितरण किया गया जिनका खाते में पैसा किसी कारण वश नहीं आ पाया था। मौके पर उपस्थित प्रबंधन समिती के अध्यक्ष वशिष्ठ सिंह, संजोजिका सबिता देवी, शिक्षक राजू कुमार यादव, राजेंद्र सर और कई स्थानीय अभिभावक उपस्थित रहे।

निवर्तमान उपायुक्त शशि रंजन ने सौंपा कार्यभार,दी शुभकामनाएं*

Image
पलामू जिले के 103 वें उपायुक्त के पद पर आंजनेयुलू दोड्डे ने आज पदभार ग्रहण किया।उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त शशि रंजन से पदभार ग्रहण किया।पदभार सौंपने के पश्चात निवर्तमान उपायुक्त ने उन्हें शुभकामनाएं दी।पलामू के नये उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का बेहतर प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि जिले में संचालित विकासात्मक योजनाओं विशेषकर ग्रामीण विकास की योजनाओं को सफलतापूर्वक संचालित रखना और उसे ससमय पूर्ण करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और जिले में संचालित योजनाओं की जानकारी ली।इस मौके पर इस मौके पर उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज,अपर समाहर्ता सुरजीत सिंह सहित,सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह सहित सभी पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिसरा ग्राम सभा का आयोजन, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: ग्राम पंचायत नावाटाड़ के सभागार में आज़ादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत Iconic week के तहत आज तीसरा ग्राम सभा की आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुखिया निर्मला देवी ने किया। आज के ग्राम सभा में स्वास्थ गांव और सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव पर चर्चा की गई। स्वास्थ्य सहीया ने स्वस्थ गांव और सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव पर चर्चा करते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किए। साथ ही ललगड़ा पंचायत के समाजसेवी आलोक यादव मुख्य रूप से इस टॉपिक पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ गांव का निर्माण तभी संभव है जब हम सभी स्वस्थ रहते हुए अपने आस पास लगे हुए गंदगी को दूर करने का प्रयास करें। और अपने आस पास के लोगों को भी स्वस्थ और सफ़ाई के प्रति जागरूक करने का कार्य करे। वहीं उन्होंने हाल ही में चलाए जा रहे पलास्टिक मुक्त अभियान को लेकर चर्चा किए। उन्होने बताया कि आज भी गावों में लोग शिक्षा और ज्ञान के अभाव में आसाजिक  तत्वों के बहकावे में आ जाते हैं जिसके चलते आज हमारा गांव हमारा समाज पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं है। इसलिए हमारे यहां गांव के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक होने की आ...