उपायुक्त ने हरिहरगंज प्रखंड परिसर में लगाया जनता दरबार
उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे शनिवार को हरिहरगंज पहुंचे यहां उन्होनें जनता दरबार लगाकर हरिहरगंज वासियों की समस्याओं से रूबरू हुए।इसके पूर्व उपायुक्त,स्थानीय जिला परिषद सदस्य,व प्रखंड प्रमुख द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि वो जिला में प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को जनता दरबार लगाते हैं ऐसे में आप लोगों को जिला इतनी दूर ना आना पड़े यही आपकी समस्याओं का समाधान हो जाए यही उद्देश्य लिए मैं आज यहां आपके समक्ष उपस्थित हूँ।उन्होंने कहा कि आज यहां बीडीओ,सीओ के साथ-साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की पूरी टीम आपके यहां आपके शिकायतों का समाधान करने पहुंची है। जनता दरबार में आयी सोनी देवी ने उपायुक्त को बताया कि उनका चार वर्षीय दिव्यांग पुत्र को पैरालाइसिस है जिसके इलाज हेतु पैसे की हो सकता है यह सुनते ही उपायुक्त ने रेड क्रॉस के माध्यम से दिव्यांग अनुकल्प कुमार को ऑन स्पॉट दस हज़ार का चेक सौंपा।इसी तरह सुरेंद्र राम जो कि लकवा ग्रस्त थे उनको भी ऑन स्पॉट 20 हज़ार व एचआईवी से प...