प्रखण्ड सभागार में बीडीसी की पहली बैठक संपन्न, नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार: प्रखण्ड सभागार में शुक्रवार को चुनाव के बाद पहली बार प्रखण्ड विकास संगठन {BDC} की बैठक की गई जिसका संचालन बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल ने की जबकि अध्यक्षता प्रखण्ड प्रमुख रेशम कुमारी ने की ,इस बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे यह बीडीसी की पहली औपचारिक बैठक थी इस दौरान पंचायत समिति के सदस्य के तौर पर सभी मुखिया ने विशुनपुर पंचायत मुखिया जितेंद्र भारती एंव सरईडीह मुखिया रेखा देवी को सदस्यों के तौर पर सर्वसम्मति से एक साल के लिए चयन किया गया ये दोनो अब हर माह बीडीसी की बैठक में शामिल होंगे और सभी पंचायत का मुद्दा व मुखिया सबंधित समस्या रखेंगे इस मौके पर सभी पंचायत के मुखिया ,पंचायत समिति सभी विभागों के सबंधित पदाधिकारी,सांसद प्रतिनिधि अमरेश श्रीवास्तव मौजूद थे
Comments
Post a Comment