छोटी अवधि के बीज प्रभेदों के लिए किसानों को किया गया जागरूक,नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार के नामुदाग के तेलियाडीह पंचायत में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। आत्मा पलामू की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक संजय कुमार ने वैकल्पिक फसल लगाने पर बल दिया। उन्होंने किसानों को छोटी अवधि तैयार होने वाली फसलों के बीज प्रभेदों का प्रयोग करने की जानकारी किसानों को दी। उन्होंने कहा कि किसान कम अवधि का नगदी फसल लगायें, तो ज्यादा फायदा होगा। उन्होंने कहा कि किसान धान के लंबी अवधि/ज्यादा दिनों में तैयार होने वाली बीज प्रभेदों का इस्तेमाल नहीं करें। छोटी अवधि/कम समय में फसल तैयार होने वाली बीज प्रभेदों का उपयोग करें। साथ ही धान की फसल खेत के निचले भागों में लगाए जहां अधिक नमी रहती हो। उन्होंने कहा कि खेत के ऊपरी भागों में कोई अन्य फसल लगाएं। ऊपरी भाग में धान का फसल लगाने से पानी की कमी की वजह से नुकसान की संभावना रहती है। ऐसे में किसान हमेशा विशेषकर धान की फसल के लिए निकले व अधिक नमी वाली भूमि का चयन करें और वहां रोपनी करें। इससे फसल का पैदावार अच्छी होगी।
उन्होंने किसानों से ललाट, सहभागी, अंजली एवं IR-64(DRT) एवं सहभागी प्रभेद को लगाने की भी सलाह दी। इन प्रभेदों को लगाने से किसानों को फायदे की जानकारी दी।
उन्होंने किसानों को 31 जुलाई तक मक्का, कुलथी, तोरिया तथा 15 अगस्त तक रागी, ज्वार- बाजरा, उरद, मडुआ की फसल लगाने पर बल दिया। किसानों को उन्होंने टमाटर, मिर्च, बंधा गोभी, फूल गोभी आदि सब्जी की खेती करने के लिए भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सब्जी की खेती नगदी फसल है। इससे किसानों को आर्थिक आमदनी अच्छी होती है।
किसान गोष्ठी का संचालन एटीएम जयगोविंद यादव ने किया। मौके पर किसान अभिमन्यु प्रसाद, बसंत प्रसाद, हमीद अंसारी, प्रवेश साव सहित गांव के अन्य पुरुष-महिला किसान उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment