अखिल भारतीय मधेशिया वैश्य सभा का गठन सह सम्मान समारोह का आयोजन, नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार : अखिल भारतीय मधेशिया वैश्य सभा जिला शाखा पलामू के प्रखंड नौडीहा बाजार का आज दिनांक 17जुलाई को स्थान आकाश मोबाइल बीच बाजार नौडीहा के आवास पर नौडीहा प्रखंड जिला पलामू का गठन सह सम्मान समारोह जिला अध्यक्ष पलामू सह प्रदेश मंत्री झारखंड राजेश कुमार राजू जी के द्वारा आयोजित थी। मुख्य अतिथि प्रदेश कोषाध्यक्ष रंभा गुप्ता, जिला अध्यक्ष पलामू,जिला कोषाध्यक्ष राजेश प्रसाद गुप्ता, जिला अध्यक्ष अनीता गुप्ता महिला प्रकोष्ठ, जिला कोषाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ बरखा गुप्ता जी ने सर्व प्रथम कुल देवता महात्मा गणिनाथ गोविन्द जी के तस्वीर पे माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित एवम दीप प्रज्ज्वलित कर जयघोष के साथ किया। बैठक की अध्यक्षता सराईडीह मुखिया प्रतिनिधि धनंजय गुप्ता ,संचालन बजरंगी प्रसाद जी ने किया। जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा की हमारा हलवाई समाज विगत कई सालों से विकास के छेत्र में काफी पीछे हुआ है जिसका मुख्य कारण पूर्व के पदाधिकारी ने पद पर मनोनित हो मुकुट माला पहन अपने आप को मठाधीश बन वार्षिक पुनोत्शाए सह सम्मेलन करना ही एक मात्र जिम्मेदारी समझा। पूजा के अलावा दूजा कोई कार्य समाज हित में नहीं किया। जबकि समाज और संगठन की मजबूती के लिए आज तक कोई कार्य जैसे वैवाहिक जीवन में आ रही रुकावट, दहेज प्रथा,महिला उत्पीडन, नारी सशक्तिकरण में अनगिनत कई व्याप्त अनियमितता को दूर कैसे किया जाए इसके लिए कोई कार्य योजना नहीं बनाया। आज की परिवेश में हमे एकाकृत्त समाज और संगठन की मजबूती के लिए मैं लगातार प्रयास रत हु,आए हम सब मिलकर समाज कल्याण में सेवा भाव रख रचनात्मक कार्य करे ,ताकि निचले तबके तक जीवन यापन कर रहे लोगो को जागरूक कर समाज के मुख्य धारा से जोड़कर वास्तविक हक दिलाने के प्रति जागरूकता अभियान चलाए। इस बैठक में सैकड़ों की संख्या में प्रखंड के सभी पंचायत के स्वजाति बंधुओ की उपस्थिति में सर्व सम्मति से विधिवत चुनाव कर मुख्य समिति, यूवा समिति, और महिला प्रकोष्ठ का गठन हुआ
प्रखंड अध्यक्ष श्री मनोज प्रसाद गुप्ता ,,सचिव अरविंद प्रसाद ,कोषाध्यक्ष दीपू गुप्ता सहित 11 सदस्यीय समिति को मनोनित कर कार्य भार की जिम्मेवारी सौंपी गई , यूवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष चंदन गुप्ता, साहिब अरुण कुमार ,कोषाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता सहित 6सदस्यीय टीम बनी। महिला प्रकोष्ठ से अध्यक्ष प्रियका गुप्ता ,सचिव अनिता गुप्ता, कोषाध्यक्ष मधु गुप्ता को बनाया गया। सभी को मनोन्नित कर सर्टिफिकेट पहचान पत्र दे महात्मा गणिनाथ जी के मोवमेंटो दे सम्मानित की गई। इस अवसर पर संजय प्रसाद भगवान साव, संटू कुमार दिलीप कुमार कन्हहाई गुप्ता, सरस्वती कुंवर ,सरिता देवी,आदि महिला पुरुष ने भाग लिया
Comments
Post a Comment