नौडीहा बाजार प्रखंड में सांसद खेल स्पर्धा फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का हुआ उद्घाटन

नौडीहा बाजार: सांसद खेल स्पर्धा फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का उदघाटन जिला परिषद सदस्य सुदामा पासवान ने किया इस मौके पर आशीष कुमार सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष रौशन कुमार सिंह भाजपा कार्यकर्ता प्रेम कुमार, अशोक कुमार यादव, मनोज गुप्ता, पिंटू शोंडिक, सुनील कुमार सोनी, मुखिया जितेन्द्र पासवान, जितेन्द्र कुमार भारती, सरईडीह मुखिया पति धनजय गुप्ता, मुखिया पति आलोक, पूर्व मुखिया विजय प्रसाद किसान सलाहकार समिति अध्यक्ष बसंत जी वार्ड सदस्य अभिषेक कुमार, छोटन कुमार पूर्व किसान मोर्चा अध्यक्ष सुरेश सिंह, कुलेश्वर सिंह कमेंट्री कर रहे डाक्टर बि के सिंह, कमलेश चंदरवांसी रेफरी सोमय सर जय गोबिंद जी अवधेश कुमार अन्य उपस्थित रहे वही इस खेल को पलामू सांसद माननीय श्री विष्णु दयाल राम के नेत्तृत्व में युवा को हौसला अफजाई करने के साथ साथ फुटबॉल खेल स्पर्धा को जागरुक किया जा रहा है लोगो को उत्साहित किया गया। आज का मैच डगरा बनाम लक्ष्मीपुर बिच खेला गया जिसमें डगरा पंचायत ने 1.0 से लक्ष्मीपुर को हराते हुए डगरा पंचायत ने जीत हासिल किया।

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत