मुखिया के उपस्थितीमे बच्चों के बीच वितरण किया गया कुकिंग कास्ट,नौडीहा बाजार

आज नौडीहा बाजार प्रखण्ड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय ललगड़ा में  मुखिया किरानती देवी, पूर्व मुखिया लालबिहारी यादव के उपस्थिति में बच्चो के बिच कुकिंग कॉस्ट के राशि वितरण की गई। जिसमे 1-5 तक के बच्चों के बिच 1789 और 6-8 तक के बच्चों को 2682 रुपए वितरण किया गया। स्कूल के प्रधानध्यापक विजय कुमार रवि ने बताया कि टोटल पैसा  282956 रुपए सरस्वती वाहिनी माता समिति के खाते में आया था।  ये पैसा उन बच्चों के बिच वितरण किया गया जिनका खाते में पैसा किसी कारण वश नहीं आ पाया था। मौके पर उपस्थित प्रबंधन समिती के अध्यक्ष वशिष्ठ सिंह, संजोजिका सबिता देवी, शिक्षक राजू कुमार यादव, राजेंद्र सर और कई स्थानीय अभिभावक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार