हरिओम सिंह को एनडीए का परिक्षा मे 117 रैंक प्राप्त ,प्रखण्ड का किया नाम रोशन,नौडीहा बाजार


नौडीहा बाजार: विशनपुर पंचायत के  मायापुर निवासी दिग्विजय सिंह (मुन्ना सिंह) के पुत्र हरिओम सिंह एनडीए की परीक्षा मे पुरे भारत वर्ष मे 117 रैंक लाकर एअरफोर्स मे फ्लाइंग ऑफिसर पद पर चयन किया गया है,अपने गाँव मायापुर  सहित नौडीहा बाजार प्रखण्ड का नाम रोशन किया है जिसे खुशी का माहौल है,6माह पूर्व भी इन्हीं के घर से विनोद सिंह के पुत्र नवीन कुमार बैंक पीओ का परीक्षा निकाला था जो अभी कार्यरत है, हरीओम सिंह के पिता दिग्विजय सिंह शहीद भगत सिंह इंटर महाविद्यालय मे प्रयोगशाला प्रभारी के पद पर है तो बाबा रिटायर्ड डा०.सोमेश्वर प्रसाद सिंह  एएनएस कालेज नबीनगर मे हिंदी के प्रोफेसर पद पर थे जिसके कारण सभी का परिवार नबीनगर मे रहते हैं परीक्षा में उर्त्तीण होने से चाचा प्रमोद सिंह, विनोद सिंह सहित मायापुर मे खुशी का माहौल है

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार