जमीनी विवाद मे चला चला गोली एक घायल,छतरपुर

छतरपुर : बिते कल रात आठ बजे जमीनी विवाद में मुनकेरी के सुंगरी मे जानलेवा हमला हुआ जिसमे योगेंद्र यादव के बाह मे गोली लगने से घायल हो गया सदर अस्पताल में इलाजरत है ।
थाने में लिखित आवेदन के अनुसार दशरथ यादव के साथ वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था 25/01/2022 रात्रि 8 बजे  दशरथ यादव  के बेटा  अशोक यादव ,बसंत यादव, अवधेश यादव,अनिल यादव, लखराज यादव मिलकर  दरवाजे पर पहुंचे गाली गलौज धमकी के बाद बसंत यादव पिस्टल से गोली मारी उसके बाद फरार हो गए, जिसके बाद पुरा परिवार में भय ब्याप्त है आवेदन देकर थाना प्रभारी से अपराधियों को जल्द गिरफ्तारी की मांग की है

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत