तोड़गे दम मगर तेरा साथ न छोड़ेंगे का मिशाल कायम किया विकलांग दोस्त ने।,नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार : एक पक्षीय प्यार बड़ा खतरनाक होता है।जी हां मामला नौडीहा प्रखंड के चराई 2 की है।सुद्ध भुईया नामक एक किशोर को गांव के ही एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था,कालांतर यह उसका प्यार एकपक्षीय हो गया।इस सिलसिले में प्रेमी किशोर दो बार आत्म हत्या का असफल प्रयास भी किया।उसका एक विकलांग दोस्त रामजन्म भुईया से यह सब देखा नही गया।विकलांग दोस्त घर से एक साड़ी निकाली और सुनसान जगह पर एक पेड़ में फांसी का फंदा बनाकर लटक गये और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली
ये दोस्ती हम न तोड़ेंगे
Comments
Post a Comment