एक ही रात चोरो ने चार दुकान में हाथ सफाई की ,डगरा ,नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार: डगरा बाजार में एक ही रात चार दुकान में चोरो ने हाथ सफाई कर दी जिसका लिखित आवेदन थाना को दिया गया इस दौरान बताया गया कि डगरा निवासी विकास यादव के सीएसपी दुकान से एक लैपटॉप, एटीएम मशीन व दस हजार रुपये की चोरी हुई दीलिप  प्रजापति के दुकान से किराना समान,27 लिटर पेट्रोल व  13 हजार रुपये नगद चोरी हुए , देव नंदन प्रजापती के दुकान से किराना समान व तीन हजार वहीं  राजेंद्र सिंह के कपडा दुकान से 10 हजार रुपये 28 तारीख की रात लगभग 12 बजे चोरों ने चोरी कर ली,सभी ने थाना में आवेदन देकर  चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार