पिपरा में जेंडर समानता राष्ट्रीय अभियान के तहत शपथ कराया गया

पलामू पिपरा : पलामू जिले के पिपरा प्रखंड में जेंडर समानता के लिए राष्ट्रीय अभियान नई चेतना 4.0 के तहत पिपरा थाना परिसर एवं ब्लॉक परिसर में जेंडर शपथ कराया गया पिपरा प्रखंड के जीसीआरपी संजू सिंह ने देर शाम इसकी जानकारी दी इस जागरूकता अभियान में घरेलू हिंसा बाल विवाह डायन प्रथा के बारे में लोगों को जागरूक किया गया वहीं पिपरा थाना के एसआई मनोज राणा ने कहा की सभी महिलाएं पुरुष लड़के लड़कियां सभी जेंडर के लोगों को समान अधिकार अवसर संसाधन और सुरक्षा मिले जिसमें किसी के साथ जेंडर के आधार पर कोई भेदभाव ना हो यह एक मानव अधिकार है और इसका लक्ष्य सभी के लिए सम्मान पहुंचे वहीं पिपरा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सभी को समान शिक्षा रोजगार स्वास्थ्य सेवा और राजनीतिक भागीदारी का अवशर मिलना चाहिए वह किसी भी जेंडर के हो जेंडर के आधार पर किसी भी तरह के भेदभाव ना हो सभी के साथ बिल्कुल एक जैसा व्यवहार हो बल्कि उनकी अलग-अलग जरूरत और सपनों के समान रूप से महत्व दिया जाए। मौके पर जीसीआरपी संजू सिंह प्रियंका कुमारी शोभा देवी जेएसएलपीएस के आईपीआरपी आसिफ अंसारी समूह की महिलाएं एवं सक्रिय सदस्य संगीता देवी आभा देवी अनीता देवी रितुरानी देवी कविता देवी के अलावा सैकड़ो महिलाएं शामिल थी.

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत