शिक्षक ग्रामीण से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद एक आरोपी गिरफ्तार , नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार : भितिहरवा विद्यालय में शिक्षक के साथ हुये मारपीट के मामले में प्राथमिकी अभियुक्त लल्लू यादव पिता सरदार यादव ग्राम भितिहरवा थाना नौडीहा बाजार को गिरफ्तार कर आज दिनांक 11.12.2025 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह नौडीहा बाजार थाना अंतर्गत ग्राम भितिहरवा में शिक्षक विश्वनाथ यादव के साथ विद्यालय में शिक्षण कार्य अवधि के दौरान गांव के कुछ लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था जिसमें लोगों को आरोप था कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा अनियमितता बरती जा रही है । इसी बात को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था।
अपील*– पलामू पुलिस की आम जनों से अपील है कि किसी भी संस्थान के शिकायत संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी के समक्ष किया जाए। किसी भी परिस्थिति में ऐसा कृत्य नहीं करे जिस से विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो।
Comments
Post a Comment