अखिल भारतीय मद्धेशिया हलुवाई वैश्य महासभा ने मनाया संत शिरोमणि गणिनाथ जी का जन्मोत्सव
नौडीहा बाजार: अखिल भारतीय मद्धेशिया हलुवाई वैश्य महासभा के द्वारा संत शिरोमणि गणीनाथ जी का जन्मोत्सव मनाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व संसद मनोज भुईयां दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत कि सर्व प्रथम कार्यक्रम स्थल से मनोरम झांकी लेकर बाजार भ्रमण किया इसके बाद संत शिरोमणि गणीनाथ जी का पूजा अर्चना किया गया सभी वक्ताओं ने संत शिरोमणि गणिनाथ जी के जीवनी प्रकाश डाला बता दें कि गणिनाथ जिन्हें बाबा गणिनाथ और बाबा गणिनाथ जी महाराज भी कहा जाता है, एक हिंदू संत और लोक देवता थे, जिन्हें भारत में हलवाई और कानू समुदाय के कुलदेवता (सामुदायिक देवता) या कुलगुरु के रूप में पूजा जाता है उनके उपासक उन्हें भगवान शिव का अवतार मानते हैं। आए हुए सभी अतिथियों एवं कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर बीजेपी नेता अमरेश श्रीवास्तव, रोशन सिंह, काशी गुप्ता अखिल भारतीय मद्धेशिया हलुवाई वैश्य महासभा के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष कन्हाई गुप्ता , बजरंगी प्रसाद, मनोज गुप्ता संतोष गुप्ता,दीपू गुप्ता, आकाश कुमार, राजकुमार, विनय कुमार, राजन गुप्ता,सहित सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए
Comments
Post a Comment