उन्नति के पहिया योजना के तहत वर्ग 8 में अध्ययनरत बच्चो के बिच 61 साईकिल वितरण

नौडीहा बाजार: दिन मंगलवार को  पीएम श्री उत्कमित उच्च विद्यालय धोबनी में उन्नति के पहिया योजना के तहत वर्ग 8 में अध्ययनरत बच्चो के बिच 61 साईकिल और कक्षा 1से 2 को 3 पेंसिल, कटर, रबर कक्षा 3 से 5 को 5 कलम ,रबर, पेंसिल कटर कक्षा 6से 8 को 10 कलम रबर पेंसिल कटर का वितरण मुखिया पति आलोक यादव और प्रधानाध्यक रोहित कुमार संयुक्त रूप से किए
 मौके को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक रोहित कुमार ने बच्चो को प्रतिदिन साईकिल से विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया बच्चो को सरकारी सत् प्रतिशत लाभ दिलाने के लिए अपनी प्रतिब्धता व्यक्त किए और मुखिया पति आलोक यादव  नें साईकिल पाने वाले बच्चो को नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए अपील की उन्नति के पहिया कार्यक्रम को सरकार के विशेष योजना पर प्रकाश डाला और कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्र मे Dropout को कम करने मे मिल का पत्थर साबित हो रहा है विद्यालय के शिक्षकों के कार्य प्रणाली को सराहा मौके पर  प्रधानाध्यापक रोहित कुमार शिक्षकगणों में गुलाम मुर्तुजा,शंकर दयाल प्रजापति,रमाकांत राम,सुनील कुमार,चंद्रमा प्रसाद मेहता एवं अन्य शिक्षकगण थे 

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत