पिपरा में धान की फसल बर्बाद होने के कगार पर प्रखंड प्रशासन मौन -गौतम

पिपरा पलामू - पिपरा प्रखंड क्षेत्र के किसान यूरिया एवं डीएपी नहीं मिलने के कारण काफी परेशान है. प्रभारी कृषि पदाधिकारी सरजुन राम से पूछे जाने पे उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में दो लाइसेंसधारी दुकान है जिन्हें अभी 70-70 बोरा यूरिया मिला है. नया आवंटन 420बोरा का दो से तीन दिनों में ग्राम बभन्डी के दुकानदार को उपलब्ध हो जाएगा. उन्होंने एक सूची उपलब्ध कराया है. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में दो लोट मे 420बोरा खाद आपूर्ति करने के बारे में लिखा हुआ है. प्रखंड किसान सलाहकार समिति अध्यक्ष गौतम राज राजा बाबू ने कहा की मेरे द्वारा प्रखंड कृषि पदाधिकारी को दुकानदार के द्वारा अधिक मूल पर खाद्य बिक्री करने की जानकारी दीं गयी है. लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई होते हुए दिखाई नहीं पढ़ रहा है. आमजनता काफी परेशान है. इस बार धान की फसल पूरे प्रखंड क्षेत्र में अच्छी लगी है. प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश लोगों का जीवनयापन का एकमात्र साधन खेती है. अगर किसान की फसल बर्बाद होते हुए दिखाई देगी तो हम चुप नहीं बैठेंगे. कालाबाजारी को बंद किया जाए. अगर किसानो को ससमय उचित मूल्य पर प्रखंड प्रशासन डीएपी एवं यूरिया उपलब्ध कराने में विफल रहती है तो प्रखंड क्षेत्र के किसान आने वाले सप्ताह में सड़क पर उतरने को बाध्य हो जाएंगे. किसान मित्र अध्यक्ष पिंटू सिंह किसान सुरेंद्र सिंह लाल बहादुर सिंह सुनील सिंह अभिमन्यु सिंह हरि यादव प्रभु यादव अरुण मेहता डिंपी कुमारी कपिल देव राय अभिमन्यु सिंह धर्मेंद्र सिंह मनोज तिवारी दिनेश सिंह अरुण सिंह अवधेश राम कुश यादव मनोज राम मिथिलेश राय सहित अन्य सैकड़ो किसानों ने प्रशासन से अभिलंब खाद उपलब्ध कराने की मांग की है.

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत