हत्या काण्ड में फरार अभियुक्त गिरफ्तार भेजा गया जेल

नौडीहा बाजार: वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार विगत रात्रि समकालीन अभियान चलाया गया। इस दौरान नौडीहा बाजार थाना कांड संख्या- 03/24 दिनाक- 06/01/2024 धारा- 302 भ०द०वि० के अप्राथमिकी अभियुक्त 1) सुबोध भूइयां @ सिबोध कुमार पिता- स्व० नन्दु भूइयां पता- खडार, उपरलीटाड टोला- रामसदीया, थाना नौडीहा बाजार जिला पलामू को विधिवत रूप से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। जनवरी 2024 में ग्राम खड़ार में एक लड़की की हत्या के आरोप में कांड दर्ज किया गया था। इस कांड के अन्य अभियुक्तों को पुर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था । उक्त अभियुक्त गिरफ्तारी के डर से भागा फिर रहा था जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है 

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत