पिपरा में हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन उमडा हुज़ूम

 पिपरा पलामू - पिपरा प्रखंड के खेल मैदान में हिंदुत्व एकता मंच के बैनर तले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम में बतोर मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह शामिल हुए थे जिन्होंने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया. उन्होंने कहा कि पुनपुन उद्गम तीर्थ स्थल के विकास को जल्द ही गति मिलेगी. वही कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पिपरा अंचल अधिकारी जितेंद्र कुमार थाना प्रभारी बिमल कुमार समाजसेवी प्रिंस प्रताप सिंह विकास तिवारी राजन सिंह रजनीश सिंह मथुरा गुप्ता शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन संदीप पासवान एवं गौतम राज ने किया. गायक खुशी ककर एवं ओमप्रकाश अकेला के गानों पर लोग झूम उठे हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम का लुफ्त उठा रहे थे. शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम संपन्न हुआ. मौके पर हिंदुत्व एकता मंच के अध्यक्ष अरुण मिश्रा सचिव रणजीत गुप्ता लाल बहादुर सिंह सुनील सिंह संजय सिंह बिंदेश्वर पाठक विजय मेहता संजय मेहता अंशु मिश्रा विकास यादव लखन यादव इंदल यादव संतोष यादव अखिलेश सिंह दारा सिंह अभिमन्यु चंद्रवंशी सागर सिंह राजकिशोर रंजीत राकेश भार्गव ऋषभ रंजन गुप्ता छोटू सिंह प्रिंस सिंह रामू सिंह आलोक सिंह सौरभ सिंह संटू गुप्ता राजू सिंह पुरुषोत्तम सिंह गणेश सिंह सोनू विकास आर्ट सहित हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम का लुफ्त उठा रहे थे.

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत