सरैया मुखिया प्रियंका ने पंचायत के विभिन्न विद्यालयों का किया निरीक्षण जताई नाराजगी*

पिपरा( पलामू) सरैया पंचायत की मुखिया प्रियंका कुमारी के द्वारा सोमवार को पंचायत के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में पंचायत के शोभिचक, पीठारी,रोंघा, बिश्रामपुर,समेत विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम स्कूली छात्र-छात्राओं को मिलने वाली मिड डे मील की व्यवस्था नहीं थी। कई स्कूलों में तो समय से पूर्व ही स्कूल में ताला लटका हुआ पाया।इस पर मुखिया ने संबंधित प्रधानाध्यापक को दूरभाष पर फोन कर उनकी क्लास लगाई। और उनको साफ हिदायत दिया कि बच्चों की शिक्षा में यदि कोताही बरतेंगे तो अच्छा नहीं होगा।इसलिए बेहतर है कि आप सभी बच्चों को भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करें।और उनका मिलने वाली शिक्षा और सरकार के द्वारा दी जाने वाले मध्यानभोजन और अन्य व्यवस्था उपलब्ध करवाये।मुखिया ने स्कूली बच्चों से बात किया तो बच्चों ने बताया कि मध्यान भोजन प्रतिदिन नहीं मिलता।वहीं आए दिन स्कूल से शिक्षक गायब रहते है।शिक्षक सिर्फ बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनाने पहुंचते है।बाकी के टाइम अपने निजी कार्य में लगे रहते है। प्रियंका कुमारी ने जिला शिक्षा अधीक्षक से अपील किया है कि।विभाग वैसे लापरवाह शिक्षक पर जांच कर करवाई करें।

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत