अध्यक्ष और सचिव की लड़ाई में भूखे रह गए बच्चे, नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार: लालगाडा पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय रीसीयपा में आज मध्यान भोजन नहीं बन सका जिसके कारण विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राएं भूखे रह गया तो कोई घर जाकर खाना खाया, यह क्रिया चार दिन से चल रहा है स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह सचिव राजू यादव अध्यक्ष जितेंद्र यादव के बीच मतभेद चल रहा है जिसका असर छात्रों पड रहा है अध्यक्ष कहते हैं सचिव मध्यान भोजन चलाएंगे सचिव कहते हैं अध्यक्ष मध्यान भोजन चलाएंगे इसी तना तनी में मध्यान भोजन बंद है , कुछ दिन पूर्व भी इसी प्रकार की सूचना पर एसएसपी न्यूज़ विद्यालय परिसर में गए थे मामला किसी तरह शांत हुआ था उसके बाद फिर आज फिर मामला सुलग गया है,

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत