पिपरा थाना में अखंड भंडारा के साथ हुआ संपन्न
पिपरा पलामू - पिपरा थाना के प्रांगण में स्थित शिवहनुमत मंदिर के प्रथम वर्षगांठ पर पिपरा थाना के जवानों के प्रयास से रामचरितमानस का 24 घंटे का अखंड कीर्तन भंडारे के साथ संपन्न हुआ. प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ हजारों की संख्या में जनमानस भंडारा का प्रसाद ग्रहण करने थाना प्रांगण में पहुंचे थे. अखंड कीर्तन एवं पूजापाठ पंडित मनोहर पाठक मनोज मिश्रा अंशु मिश्रा विपिन पाठक विपुल पाठक शिवम मिश्रा सहित अन्य के द्वारा संपन्न कराया गया. वही एसआई नकुल शर्मा कुलेश्वर महतो मनोज राणा एएसआई ओमप्रकाश बैठा अनिल नायक चा0अ0 नवीन सिंह मुंशी रविकांत राय जैप पुरनो बारी के साथ-साथ पिपरा थाना के सभी जवानों का इस आयोजन को कराने में विशेष सहयोग रहा है.
Comments
Post a Comment