सरस्वती पूजा को लेकर शांती समिति की बैठक सम्पन्न, फूहड़ता गाने पर होगी प्रतिबंध
नौडीहा बाजार सरस्वती पूजा को लेकर शांती समिति की बैठक अंचलाधिकारी राम नारायण खलको की अध्यक्षता में की गई जिसका मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर द्वारिका राम, प्रमुख रेशम कुमारी रहे संचालन थाना प्रभारी अमित द्विवेदी ने की इस मौके पर सभी ने अपने विचार रखे इस सरस्वती पूजा फूहड़ता मुक्त (भोजपुरी के अश्लील गाने प्रतिबंध) मनाने का निर्णय लिया गया पूजा के दौरान शांत मन से मां की आराधना पूजा पाठ करें मूर्ती विसर्जन के दिन मुख्य सड़क पर हाइवा परिचालन बन्द रहेगी, विसर्जन के दौरान शिक्षक अपनी छात्र छात्रों पर निगरानी रखे, किसी भी प्रकार की सूचना या सहयोग की जरूरत हो तो बेझिझक प्रशाशन को सूचना दें इस बैठक में मुखिया जितेंद्र कुमार , मुखिया पति आलोक यादव, धनंजय प्रसाद,मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल संचालक सुनील कुमार सिंह, सनशाइन पब्लिक स्कूल संचालक संतोष गुप्ता, गुरु कुल स्कूल से मुन्ना चंद्रवंशी , आर वी आई स्कूल संचालक आकाश कुमार सक्सेस कोचिंग सेंटर गुडु कुमार , शिक्षक शिवपूजन सिंह सहीत स्थानीय विद्यालय के संचालक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे
Comments
Post a Comment