Posts

Showing posts from February, 2025

महाशिवरात्रि पूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

Image
नौडीहा बाजार: थाना परिसर में महाशिवरात्रि पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई थाना प्रभारी अमित द्विवेदी ने सभी श्रद्धालुओं से शांतिपूर्वक पूजा अर्चना करने की अपील की और इंटरनेट मीडिया पर चल रहे अफवाहों को ध्यान नहीं देने की अपील की, इंटरनेट पर चल रहा है अफवाह पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर होंगे किसी भी प्रकार के अफवाह या दुर्घटना की जानकारी तुरंत पुलिस थाने में दें ताकि त्वरित कार्रवाई किया जा सके, इस मौके पर एसआई आशीष कुमार,उदय यादव जिला पार्षद सुदामा प्रसाद, मुखिया पति धनंजय प्रसाद, सहित अन्य लोग मौजूद थे 

सरैया मुखिया प्रियंका ने पंचायत के विभिन्न विद्यालयों का किया निरीक्षण जताई नाराजगी*

Image
पिपरा( पलामू) सरैया पंचायत की मुखिया प्रियंका कुमारी के द्वारा सोमवार को पंचायत के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में पंचायत के शोभिचक, पीठारी,रोंघा, बिश्रामपुर,समेत विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम स्कूली छात्र-छात्राओं को मिलने वाली मिड डे मील की व्यवस्था नहीं थी। कई स्कूलों में तो समय से पूर्व ही स्कूल में ताला लटका हुआ पाया।इस पर मुखिया ने संबंधित प्रधानाध्यापक को दूरभाष पर फोन कर उनकी क्लास लगाई। और उनको साफ हिदायत दिया कि बच्चों की शिक्षा में यदि कोताही बरतेंगे तो अच्छा नहीं होगा।इसलिए बेहतर है कि आप सभी बच्चों को भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करें।और उनका मिलने वाली शिक्षा और सरकार के द्वारा दी जाने वाले मध्यानभोजन और अन्य व्यवस्था उपलब्ध करवाये।मुखिया ने स्कूली बच्चों से बात किया तो बच्चों ने बताया कि मध्यान भोजन प्रतिदिन नहीं मिलता।वहीं आए दिन स्कूल से शिक्षक गायब रहते है।शिक्षक सिर्फ बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनाने पहुंचते है।बाकी के टाइम अपने निजी कार्य में लगे रहते है। प्रियंका कुमारी ने जिला शिक्षा अधीक्षक से अपील किया है कि।विभ...

अध्यक्ष और सचिव की लड़ाई में भूखे रह गए बच्चे, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: लालगाडा पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय रीसीयपा में आज मध्यान भोजन नहीं बन सका जिसके कारण विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राएं भूखे रह गया तो कोई घर जाकर खाना खाया, यह क्रिया चार दिन से चल रहा है स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह सचिव राजू यादव अध्यक्ष जितेंद्र यादव के बीच मतभेद चल रहा है जिसका असर छात्रों पड रहा है अध्यक्ष कहते हैं सचिव मध्यान भोजन चलाएंगे सचिव कहते हैं अध्यक्ष मध्यान भोजन चलाएंगे इसी तना तनी में मध्यान भोजन बंद है , कुछ दिन पूर्व भी इसी प्रकार की सूचना पर एसएसपी न्यूज़ विद्यालय परिसर में गए थे मामला किसी तरह शांत हुआ था उसके बाद फिर आज फिर मामला सुलग गया है,

छत्तरपुर:सीओ व पूर्वी वन क्षेत्र पदाधिकारी ने विभिन्न क्रशरों का किया जांच*

Image
जिले में अवैध खनन,परिवहन व भंडारण के विरुद्ध समय-समय पर विभिन्न स्तरों पर कार्रवाई की जा रही है।इसी क्रम में मंगलवार को छत्तरपुर अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार एवं छत्तरपुर के पूर्वी वन क्षेत्र पदाधिकारी नवनीत कुमार द्वारा छत्तरपुर अंतर्गत विभिन्न मौजों में संचालित विभिन्न कुल 12 क्रशरों का जांच किया गया।इस दौरान वन क्षेत्र से पत्थर प्राप्त किये जाने की सूचना पर बरडीहा के जय मां स्टोन चिप्स क्रशर और जय मां विंध्यवासिनी क्रशर से पत्थर का सैंपल लिया गया।वहीं बचकोमा पहाड़ी का निरीक्षण के दौरान पहाड़ पर अवैध खनन की जांच की गयी,पहाड़ पर अवैध रूप से खनन होने के पर्याप्त साक्ष्य मिले जिसके बाद अवैध खनन से जुड़े लोगों को चिन्हित किये जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी।  *जांच में अधिकांश क्रशरों संचालकों द्वारा तय मानक का पालन नहीं किया जा रहा है*  जांच के दौरान दोनों पदाधिकारियों द्वारा सभी क्रशरों का सीटीओ, चहारदीवारी,डिस्पैच रजिस्टर आदि की जांच की गयी।इस दौरान पाया गया कि अधिकांश क्रशरों पर वाटर स्प्रिंकिलर्स की व्यवस्था नहीं है और क्रशरों के समीप तय मानकों के अनुसार चहारदीवारी ...

पिपरा थाना में अखंड भंडारा के साथ हुआ संपन्न

Image
पिपरा पलामू - पिपरा थाना के प्रांगण में स्थित शिवहनुमत मंदिर के प्रथम वर्षगांठ पर पिपरा थाना के जवानों के प्रयास से रामचरितमानस का 24 घंटे का अखंड कीर्तन भंडारे के साथ संपन्न हुआ. प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ हजारों की संख्या में जनमानस भंडारा का प्रसाद ग्रहण करने थाना प्रांगण में पहुंचे थे. अखंड कीर्तन एवं पूजापाठ पंडित मनोहर पाठक मनोज मिश्रा अंशु मिश्रा विपिन पाठक विपुल पाठक शिवम मिश्रा सहित अन्य के द्वारा संपन्न कराया गया. वही एसआई नकुल शर्मा कुलेश्वर महतो मनोज राणा एएसआई ओमप्रकाश बैठा अनिल नायक चा0अ0 नवीन सिंह मुंशी रविकांत राय जैप पुरनो बारी के साथ-साथ पिपरा थाना के सभी जवानों का इस आयोजन को कराने में विशेष सहयोग रहा है.

सरस्वती पूजा को लेकर शांती समिति की बैठक सम्पन्न, फूहड़ता गाने पर होगी प्रतिबंध

Image
नौडीहा बाजार सरस्वती पूजा को लेकर शांती समिति की बैठक अंचलाधिकारी राम नारायण खलको की अध्यक्षता में की गई जिसका मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर द्वारिका राम, प्रमुख रेशम कुमारी रहे संचालन थाना प्रभारी अमित द्विवेदी ने की इस मौके पर सभी ने अपने विचार रखे इस सरस्वती पूजा फूहड़ता मुक्त (भोजपुरी के अश्लील गाने प्रतिबंध) मनाने का निर्णय लिया गया पूजा के दौरान शांत मन से मां की आराधना पूजा पाठ करें मूर्ती विसर्जन के दिन मुख्य सड़क पर हाइवा परिचालन बन्द रहेगी, विसर्जन के दौरान शिक्षक अपनी छात्र छात्रों पर निगरानी रखे, किसी भी प्रकार की सूचना या सहयोग की जरूरत हो तो बेझिझक प्रशाशन को सूचना दें इस बैठक में मुखिया जितेंद्र कुमार , मुखिया पति आलोक यादव, धनंजय प्रसाद,मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल संचालक सुनील कुमार सिंह, सनशाइन पब्लिक स्कूल संचालक संतोष गुप्ता, गुरु कुल स्कूल से मुन्ना चंद्रवंशी , आर वी आई स्कूल संचालक आकाश कुमार सक्सेस कोचिंग सेंटर गुडु कुमार , शिक्षक शिवपूजन सिंह सहीत स्थानीय विद्यालय के संचालक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे