नौडीहा पुलिस ने दिखाया मानवता का परिचय, सुदवर्ती क्षेत्र में सर्प दंश से तड़प रही महिला को पहुंचाया अस्पताल
नौडीहा थाना प्रभारी एवं पुलिस के जवानों ने मानवता का परिचय दिया है थाना प्रभारी अमित द्विवेदी क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे इसी दौरान सूचना मिला कि नौडीहा बाजार के अति सुदूरवर्ती डगरा पंचायत के चौखड़ा में 30 वर्षीय सावित्री देवी पति सिकंदर परहीया को जहरीला सर्प दंश लिया है चौखड़ा में सड़क नहीं होने की वजह से लोग खाट पर लेटा कर पंगडंडियों के सहारे चले आ रहे थे सूचना मिलते ही पहुंच कर पीड़ित महिला को घने जंगलों से 3 किलोमीटर पैदल टांग कर सड़क पर लाया फिर अपने वाहन से नौडीहा बाजार लाकर एम्बुलेंस के माध्यम से अनुमंडलीय अस्पताल भेजा जहां महिला का उचित इलाज किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment