दो दिवसीय पशु चिकित्सा शिवर का हुआ आयोजन, नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार:  दो दिवसीय पशु चिकित्सा शिवर दिनांक 10,/01/25और 11/01/25 को विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रखंड नौडीहा बाजार के शाहपुर पंचायत में किया गया। इसमें पशुओं तथा कुक्कुट के रखरखाव के बारे में पशुपालकों को बताया गया।पशुओं में होने वाली बीमारियों का उपचार किया गया। सभी पशुपालकों को टोल फ्री नंबर 1962 के बारे में जानकारी दिया गया कि उन्हें अपने बीमार पशुओं के उपचार के लिए 1962 पर फोन करके फ्री एम्बुलेंस सेवा की जानकारी दी गई। इस विशेष पशु चिकित्सा शिविर में डायरिया की दवा भूख बढ़ाने की दवा ,पशुओं के पेट में होने वाले क्रीमी के लिए कृमि नाशक दवा एवं चमोखन की मुक्ति के लिए गोली। तथा घाव के मलहम का भी वितरण किया गया। इस विशेष पशु चिकित्सा शिविर का संचालन डॉक्टर संदीप उपाध्याय ( प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी नौडीहा बाजार) के द्वारा किया गया। कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता परवेज आलम एवं शिवशंकर , स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत