जिओ टावर से बैटरी चोरी के आरोपी चोर गिरफ्तार , नौडीहा बाजार

पलामू(नौडीहा बाजार)- विशनपुर पंचायत के ग्राम बारा स्थित जियो के टावर से बीते दिन एक बैटरी चोरी की गई थी जिसके के संबंध में मिथलेश कुमार टेक्नीशियन जियो टावर के लिखित आवेदन के आधार पर नौडीहा बाजार थाना कांड संख्या 82/24 दर्ज किया गया, नौडीहा पुलिस प्रशासन ने कांड अनुसंधान के क्रम में नवाबाजार निवासी मुकेश कुमार रवि को चोरी के बैटरी के साथ गिरफ्तार किया गया है। अपना अपराधस्वीकृक्ति बयान में इन्होंने अपने साथी के साथ घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है। उक्त अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार कर के न्यायिक हिरासत में भेजा गया  कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्त के विरुद्ध छापामारी जारी है।

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत