वन विभाग के 4 एकड़ भूमि में लगे अफीम की खेती को पुलिस प्रशासन किया नष्ट
नौडीहा बाजार पुलिस प्रशासन लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय है थाना प्रभारी अमित द्विवेदी के नेतृत्व में डागरा पंचायत के रतनाग सिरहा में वन भूमि में लगभग चार एकड़ में लगे अफीम पोस्ट के पौधे को विनष्ट किया गया यह कारवाई कुहकुह कला पिकेट के साथ संयुक्त अभियान के दौरान किया गया। कहा कि सूचना मिलने पर ऐसे कारवाई लगातार जारी रहेगा
Comments
Post a Comment