कुदाल फावड़े के साथ छठ घाट सफाई करने उतरी नौडीहा पुलिस।

नौडीहा बाजार:नौडीहा थाना की यह पहली पेशकश है कि छठ घाट की सफाई में थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस कुदाल फावड़े के साथ मुख्य बाजार छठ घाट परिसर में साफ सफाई करने पहुंचे लगभग 2 घंटा में स्थानीय लोग और पुलिस टीम ने मिलकर पूरी तरह से साफ सफाई कर दी उसके बाद नीमा और विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण किया गया नौडीहा पुलिस अपने कृत कार्य से एक छाप छोड़ रही है जो जन मानस के लिए अनुकरणीय है थाना प्रभारी अमित द्विवेदी ने कहा कि आस्था का महापर्व छठ के शुभ अवसर पर नौडीहा बाजार थाना परिवार की ओर से समस्त प्रखंड वासी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। लोगों से अपील है कि अपने आसपास के छठ घाट का साफ सफाई करें एवं छठ घाटों का सुंदरता बढ़ाएं। सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान दें किसी भी प्रकार का सहयोग के लिए संपर्क कर सकते हैं आपकी सेवा में 24 घंटे पुलिस प्रशासन मौजूद है ! 

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत