पुलिस और नक्सली के साथ मुठभेड़ , भारी मात्रा में सामग्री बरामद

पलामू- जिले के छतरपुर, नावाबाजार और पाटन थाना क्षेत्रों की सीमाओं पर स्थित तुरीदाग के पहाड़ी इलाके में आज एक बड़ी मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस और TSPC उग्रवादियों के बीच जोरदार फायरिंग हुई। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई है, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। मुठभेड़ के दौरान उग्रवादियों द्वारा उपयोग किए जा रहे कई महत्वपूर्ण सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस सफलता को उग्रवादियों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा है।
फिलहाल, पुलिस की विशेष टीमों द्वारा इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पहाड़ी इलाका और जंगल होने की वजह से अभियान में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन पुलिस की टीमें पूरी मुस्तैदी से अपना काम कर रही हैं। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है ताकि उग्रवादियों को भागने का कोई मौका न मिले।

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत