पुलिस और नक्सली के साथ मुठभेड़ , भारी मात्रा में सामग्री बरामद

पलामू- जिले के छतरपुर, नावाबाजार और पाटन थाना क्षेत्रों की सीमाओं पर स्थित तुरीदाग के पहाड़ी इलाके में आज एक बड़ी मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस और TSPC उग्रवादियों के बीच जोरदार फायरिंग हुई। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई है, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। मुठभेड़ के दौरान उग्रवादियों द्वारा उपयोग किए जा रहे कई महत्वपूर्ण सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस सफलता को उग्रवादियों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा है।
फिलहाल, पुलिस की विशेष टीमों द्वारा इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पहाड़ी इलाका और जंगल होने की वजह से अभियान में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन पुलिस की टीमें पूरी मुस्तैदी से अपना काम कर रही हैं। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है ताकि उग्रवादियों को भागने का कोई मौका न मिले।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार