*नवाटाड पंचायत में अबुआ आवास योजना के लिए ग्राम सभा हुई संपन्न*

नौडीहा बाज़ार प्रखंड के ग्राम पंचायत नवाटाड के पंचायत सभागार में अबुआ आवास के लिए ग्राम सभा अयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित , पंचायत सचिव अमित कुमार, मुखिया निर्मला देवी,उपमुखिया कोशील्या देवी वार्ड सदस्य अमित मिश्रा, विजय सिंह , सुदर्शन साव , कवि राम, अरुण पाठक मदन पाठक सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। सभा को संबोधित करते हुए पंचायत सचिव अमित कुमार ने बताया कि अबुआ के लाभुकों को ग्राम सभा करने के लिए जिला से सुचना प्राप्त हुई थी। जिसमें पूरे नवाटाड पंचायत में 110 लाभुकों का चयन करना है जिसमें ओबीसी 60 और एससी एसटी के 46 जेनरल 4 लाभुकों का चयन करना है जो प्रकाशित सूची ने अनुसार किया जाएगा। मौके पर मौजूद कई ग्रामीण ने बताया की हमारी घर की स्थिती जर्जर है परंतु सूची क्रम संख्या में पीछे होने के वजह से आवास से वंचित हैं परंतु दूसरे तरफ कई अयोग्य लाभुकों का सूची में पहले नाम अंकित है और उन्हीं लोगों को आवास मिल रही है। वहीं मुखिया निर्मला देवी ने बताया कि सभी योग्य लाभुक को ही आवास मिलेगा सभी अपनी बारी का इंतजार करें।

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत