पत्नी की हत्या कर पति ने जहर खाकर दी जान

पिपरा (पलामू): पिपरा थाना क्षेत्र के बभंडी गांव के धवतर टोला में बुधवार की देर रात एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी को धारदार हथियार से वार कर मार डाला । इसके बाद उसने खुद भी जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पत्नी का शव घर के बगल में स्थित खेत से बरामद हुआ और पति घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर खेत में तड़पता हुआ मिला बाद में उसकी भी मौत हो गई। गुरुवार की सुबह घटना की सूचना पाकर पिपरा थाना प्रभारी बिमल कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जांच किया । साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया । पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद खेत में जहर खाकर आत्महत्या कर ली है । पति-पत्नी के आपसी विवाद में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक धवतर टोला में 35 वर्षीय मजदूर उपेन्द्र राम ने अपनी 32 वर्षीय पत्नी सबिता देवी की निर्ममता से हत्या कर दी । उपेन्द्र ने धारदार हथियार से पत्नी के चेहरे तथा सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह खेत में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। सुबह तड़के गांव के लोग उपेन्द्र को खेत में तड़पता हुआ देखकर उठा कर घर के समीप लाये कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया। मृत दंपति के दो पुत्र हैं बड़ा पुत्र हंसराज कुमार 15 वर्ष पिपरा स्थित मौसी के घर रहकर पढ़ाई करता है। जबकि छोटा पुत्र 12 वर्षीय रितुराज कुमार माता पिता के साथ रहता था। ग्रामीणों ने बताया कि उपेन्द्र राम मजदूरी करता था। वहीं पत्नी सबिता देवी फोरलेन निर्माण कर रही शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी में मजदूरी करती थी। पिछले कुछ वर्ष से पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करने लगा था। इसके कारण आये दिन विवाद होता था।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार