मुहर्रम को लेकर पिपरा थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक
पिपरा (पलामू ): मुहर्रम को लेकर पिपरा थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी बिमल कुमार ने की । बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम का पर्व मनाये जाने को लेकर चर्चा की गई। थाना प्रभारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां हर पर्व त्योहार मिलजुलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा रही है। हमें उस परंपरा को कायम रखना है। तथा अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है । किसी भी तरह के अफवाहों की सूचना पुलिस को देनी है। उन्होंने कहा कि पर्व में अशांति फैलानेवाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर एसआई नकुल शर्मा, मनोज राणा, कामता प्रसाद यादव एएसआई अनिल नायक, संजय मिंज के अलावे नेसार अहमद,क्यामुद्दीन अंसारी,सुनिल कुमार सिंह, जहीर अंसारी, पिंटू सिंह, आलमगीर अंसारी सहित कई प्रबुद्धजन मौजूद थे।
Comments
Post a Comment