पारिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या,
पलामू जिले के नौडीहा बाज़र थाना अंतर्गत तरीडीह पंचयात के ग्राम रेवाडीह से पुलिस ने घर से एक युवक का शव बरामद कीया है।इसकी पहचान ग्राम रेवाडीह निवाशी अर्जुन सिंह के 35 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार सिंह के रुप में किया गया है शव के देखने से आत्मा हत्या की दृश्य पता चलता है।वही परिजनों ने मृतक के पत्नी शिला देवी के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक मनोज कुमार सिंह के पत्नी शिला देवी ने बताया कि मृतक मनोज ने सोमवार के बीती रात्रि करीब 10 बजे बाहर से घर नशे की हालत मे आया और खाना मंगा थोड़ा खाना खाने के बाद बोले की खाना खराब है और मेरे साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया और बाहर से तीन मिनट के बाद घर में आये तो गले मे(स्टोल दुपट्टा) लगा कर फंदे लड़के हुए थे जिसके बाद मे अन्न फानन में फंदे से दुपट्टा खोल मैं निचे उतार कर रोने लगी तो मेरे चचेरे देवर,और अपने देवर आये फिर पूरे परिवार आ गये। इस घटना के बारे में मृतक के भाई राहुल कुमार पटेल और,अनिल कुमार पटेल ने बताया मेरे भाई की हत्या किया गया है और बताया की मेरी भाभी को किसी दूसरे लड़के के साथ में संबंध था और बीते 25 दिन पहले दूसरे लड़के के साथ पकड़ा गया था। इसी को लेकर भैया भाभी में नोक झोक कुछ दिनो से चल रहा था। इसी को लेकर मेरी भाभी ने ही हत्या करवाया है।वही थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि यह आत्महत्या है और अभी तक परिजनों ने थाने में आ कर कोई लिखित आवेदन नही दिया है पूरी घटना की बारे में जांच की जा रही है
Comments
Post a Comment