अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थाना परिसर में हुआ योगा तो वहीं प्रखंड कार्यालय में छाया रहा सन्नाटा, नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पुरा विश्व में योगा करके अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है थाना परिसर में सुबह के समय थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में योग किया गया तो वहीं वहीं इस मौके पर प्रखंड कार्यालय में योगा नहीं होने पर सन्नाटा छाया रहा,जब मैने बीडीओ शुभम बेला टोपन से योगा नहीं होने का कारण पूछा तो इसका कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दे सके बस बोल ऐसे ही नहीं हुआ , विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग नहीं होना बहुत से सवाल खड़े करते हैं इस पूर्व में भी तत्कालीन वीडियो जितेंद्र कुमार मंडल ने प्रखंड कार्यालय में अपने कर्मचारियों के साथ योग किया था और साथ ही सभी पंचायत में मॉनिटरिंग कर योग पर विशेष ध्यान दिया था जगजाहिर है कि प्रखंड कार्यालय की व्यवस्था लचर हो चुका है ग्रामीणों की एक काम नहीं हो रहे हैं कर्मचारी बेलगाम है खुलेआम पैसे की वसूली चल रही है
Comments
Post a Comment