मनरेगा योजना में चला जेसीबी मशीन,मुखिया ने की प्राथमिक दर्ज

नौडिहा बाजार एक बार फिर सुर्खियों में है लालगडा पंचायत में मनरेगा योजना में मजदूर के बजाय जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है मामला ललगाडा पंचायत के कव्वाल भितरवा ग्राम का है जहां रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन का उपयोग करके डोभा एवं कुआं खुदाई किए गए जिसकी सुचना मिलते ही लोकपाल शंकर कुमार पहुंचकर जांच किया और बताया कि सिंचाई कूप और डोभा निर्माण में मशीन से कार्य किया गया है इसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी वहीं सूचना मिलते ही मुखिया ने संबंधित लोगों पर थाना मे प्राथमिक के दर्ज कर दी है दोनों योजना को बंद कर हटाया गया 

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत