सगे पिता के हत्या में इस्तेमाल भारूठुआ बंदूक बरामद, हत्या के बाद न्यायालय में किया था सरेंडर , नौड़िहा बाजार

नौडीहा बाजार: बीते 3 मई को प्रखण्ड के डगरा पंचायत अंतर्गत ग्राम रत्नाग टोला युगीनियाटांड़ में बेटा ने ही अपने सगे बाप को ही देशी हथियार से गोली मारकर हत्या कर दिया था जिसके बाद वादनी सुशीला देवी पति मनोज सिंह ग्राम रतनाग के लिखित आवेदन पत्र के आधार पर नौडीहा बाजार थाना अंतर्गत 3/5 /2024 को धारा 302 एवं आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी अभियुक्त सुबोध सिंह पिता स्वर्गीय कृष्ण सिंह ग्राम रतनाग के विरुध अपने पिता को गोली मारकर हत्या करने का आरोप दर्ज किया गया था पुलिस टीम के द्वारा लगातार छापेमारी के बाद दबाव में आकर 4 मई को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था जिसे दिनांक 16/ 5 /2024 को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ किया गया इस दौरान अपने अपराध स्वीकार तथा उनके निशानदेही पर रत्नाग के घाघरावा टोगरी बास के नीचे चट्टान के नीचे दबा कर रखा गया भारूठुआ बंदूक बरामद किया गया इस केस का अनुसंधानकर्ता थाना प्रभारी अमित द्विवेदी एसआई आशीष कुमार हवलदार जुगल किशोर राम सहित पुलिस के जवान शामिल थे

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत