*टीएसपीसी नक्सली संगठन ने एक महिला समेत 9 लोगों को पीटा_*
*पलामू- नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र अन्तर्गत खैरादोहर पंचायत सलैया खुर्द ग्राम बिचला टोला व सलैया खूर्द पूर्व में टीएसपीसी नक्सली संगठन ने ग्रामीणों के साथ मार पीट की घटना को अंजाम दिया है । इस घटना मे नौ ग्रामीणों को बुरी तरह से पिटाई की है जख्मी हुए सभी को स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद घर वापस भेज दिया गया है। इलाज के बाद सभी के हालत ठीक है। टीएसपीसी के सक्रीय सदस्य के साथ पूर्व से आपसी विवाद था । उसी को लेकर 15 से 20 की संख्या में हथियार बंद से लैस माओवादियों ने सोमवार को नौ बजे रात्रि में गाँव मे आकर मारपीट की है।मारपीट की घटना में लल्लू सिंह उम्र60 वर्ष पिता बिंदेश्वर सिंह, जिरमानिया देवी उम्र 58 वर्ष, पति लल्लू सिंह, रंजन कुमार सिंह उम्र30वर्ष पिता लल्लू सिंह, प्रेमशंकर सिंह उम्र 30वर्ष, पिता रामधार सिंह, भूषण सिंह, उम्र 30 वर्ष पिता करताल सिंह, जितेन्द्र सिंह उम्र 28 वर्ष पिता मथन सिंह, शीतल सिंह, उम्र60 वर्ष पिता चनारिक सिंह के साथ मार पीट की घटना को अंजाम दिया है।* *मारपीट के बाद मौके पर से सभी नक्सली फरार हो गए हैं। थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि नक्सलियों के द्वारा किया गया मार पीट की घटना की सूचना मिली है छानबीन जारी है और सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है।*
Comments
Post a Comment