*अवैध तरीका से जमीन कब्जा करने के विरुद्ध में ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी छतरपुर और प्रखंड अंचल अधिकारी नौडीहा बाजार को सोपा ज्ञापन।*

नौड़ीहा बाजार (पलामू) नौड़ीहा बाजार प्रखंड के सरईडीह की ग्रामीणों के द्वारा छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी और अंचल पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी नौड़ीहा बाजार के लिखित आवेदन जमीन माफिया के द्वारा अवैध रूप से जमीन कब्ज़ा लेकर दिया है। आवेदन मे संजीत कुमार,बीरेंद्र यादव,मनोज कुमार साव, रविन्द्र यादव,सुबोध कुमार, चलितर साव, मुना माली , राजकुमार मेहता, कृष्णा चौरसिया, अनुपम कुमार के अलावा , सत्येन्द्र यादव समेत सैकड़ों ग्रामीणों की संयुक्त हस्ताक्षर कर कार्य रोकने एवं जाँच कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई। लिखित आवेदन मे कहा कि खाता नंबर 2 -3,प्लॉट 818,810,892,893,414,806 पेज नंबर 39 दुर्गा- देवी माँ और प्रबंधक श्याम बिहारी सिंह पिता श्री विसेवर दयाल सिंह के नाम से है जिसमे 22/5 में जमीन घटा कर मात्र 3 डिसमिल घटा है शेष जमीन69 एकड 39 डिसमिल है इस डीमांड मे खाता 2 को ज्ञापंक से मांग पंजी से रद्ध कर दिया गया है जबकी 30/01/1984 तक अंकित है। जबकी नया मांग पंजी 236 मे खाता 2 को कटीन किया हुआ है और उसी को 3 बनाया गया है सरकारी मांग पंजी मे छेड़छाड़ करना बहुत गलत है जो जांच की विषय बनता है , जब की नया सर्वे खतियान में 2,3 खाता को 281 खाता बनाया गया है जिसमे नया प्लॉट 2383/818 है उतर में बांध और दक्षिण में केस्वर साव,किस्म जमीन धनहर 2 हेक्टर .1659 अवैध दखल दुर्गा मंदिर 1980 ई0 लिखा हुआ है अभी भी 41 डिसमिल जमीन दुर्गा मंदिर अनावद झारखंड सरकार के नाम से अंकित है खाता संख्या 281 प्लॉट न 2383 जो कि जबरन रामनाथ प्रसाद उम्र लगभग 45 वर्ष,योगेंद्र प्रसाद उम्र करीब 42वर्ष और नंदू प्रसाद उम्र करीब 50 वर्ष के आलावा सकेंद्र प्रसाद सभी के पिता रामवृक्ष साव के द्वारा दखल कब्ज़ा किया जा रहा है। लिखित आवेदन मे समस्त ग्रामीण ने गुहार लगाया है कि जब तक जाँच नहीं किया जाता है तबतक विवादित जमीन पर किसी प्रकार की कार्य पर रोक लगाने की मांग किया।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार