कोलसार और खलिहान में लगी आग, लाखों का नुक़सान

संवाद सूत्र, जागरण हरिहरगंज (पलामू): हरिहरगंज व पिपरा प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर रविवार के दोपहर में हुई कोलसार और खलिहान में लगी अगलगी की घटना में लाखों रुपए का नुक़सान बताया जाता है। पिपरा प्रखंड के सरैया पंचायत अंतर्गत बरवाडीह गांव के समीप ईख के कोलसार में अचानक आग लग जाने से किसान बिराज सिंह , मुरारी सिंह तथा बृजबिहारी तिवारी का तीन डीजल पंप सेट जलकर खाक हो गया। वहीं कोलसार में रखे ईख पेराई की मशीन ,ईख सहित पास में खेतों में लगी करीब डेढ़ बीघा में प्याज जलकर नष्ट हो गया । बताया जाता है कि ईख की पेराई की जा रही थी। इसी बीच कोलसार में आग लग गई। तेज पछुआ हवा के बीच ग्रामीणों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जबतक आग पर काबू पाया जाता तब तक तीन डीजल पंप सेट आदि जलकर खाक हो गये। अगलगी की इस घटना में तकरीबन ढाई लाख रुपए से अधिक का नुक़सान बताया जाता है। इधर हरिहरगंज प्रखंड के ढकचा पंचायत अंतर्गत पड़रिया गांव में सुबोध सिंह के खलिहान में आग लग जाने से वहां रखे गेहूं के 300 बोझा तथा अरहर के 50 बोझा सहित पास में रखे पुआल जल कर खाक हो गये। वहीं पास में लगे कई शीशम के पेड़ जल गये । जबकि खलिहान के पास बंधी एक गाय भी आंशिक रूप से जल गई । इस घटना में किसान को 60 हजार रुपए से अधिक का आर्थिक नुक्सान होने की बात बताई जाती है।

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत