होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न, उपद्रवी और सोशल मीडिया पर रहेगी विशेष नजर
नौडीहा बाजार स्थनीय थाना परिसर में होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता सर्किल इंस्पेक्टर द्वारिका राम संचालन थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी प्रमुख रेशम कुमारी ने की बैठक में सोशल मीडिया उत्तेजित भ्रामक खबर ,शराब का सेवन करने वालों व शराब का धंधा , उपद्रव करने वालों के विरुद्ध सख्त रहने की बात कही गई।
पुलिस पदाधिकारियों ने इसके लिए आमलोगों से सहयोग करने की बात कही। थानाध्यक्ष अमित दिवेदी व की संयुक्त बैठक में कहा गया कि होली का पर्व महान पर्व है। इसमें लोग एक दूसरे को रंग व गुलाल का प्रयोग कर के खुशी मानते हैं।होली के दिन प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाने के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई है। किसी प्रकार की कहीं कोई गलत घटना या अपराध ना हो इसकी उचित व्यवस्था की गई है। शांति समिति की बैठक के समाप्त होते ही रंग गुलाल के साथ होली मिलन समारोह मनाया गया। जिसमें सभी लोगों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाया। बैठक में एसआई आशीष कुमार , एएसआई प्रमोद रॉय प्रमुख रेशम कुमारी पूर्व प्रमुख फुलवा देवी डॉक्टर बीके सिंह, मुखिया जितेंद्र पासवान, रामबली पासवान ,आलोक यादव, अमरेश श्रीवास्तव ,तिलक सिंह, जनत हुसैन सहित अन्य लोग उपस्थित हुए
Comments
Post a Comment