पंचायत स्तरीय प्रशासनिक सह अनुशासनिक प्राधिकार

नौडीहा बाज़ार,आज ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के कार्यालय में पंचायत स्तरीय प्रशासनिक सह अनुशासनिक प्राधिकार की बैठक मुखिया सह अध्यक्ष श्रीमती हेवंती देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।विदित हो कि नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत 210 सहायक अध्यापको में से ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के 10 सहायक अध्यापक यथा हरि प्रकाश सिंह, अनिल कुमार सिंह, सत्येंद्र चौधरी, योगेंद्र कुमार, संजय कुमार सिंह, उदय प्रताप सिंह, बाबूराम साहू, अनिरुद्ध कुमार सिंह, अरुणजय कुमार सिंह, सविता कुमारी के मामले को लेकर यह बैठक आहूत की गई। बैठक में सर्वसम्मति से जिन शिक्षकों का प्रखंड अनुमोदन नहीं था,को घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान करते हुए, प्रखंड अनुमोदन की प्रतिपूर्ति की गई एवं जिन शिक्षकों का चयन ग्राम शिक्षा समिति से अस्पष्ट थी,उन्हे वरीयता के आधार पर उनकी चयन को स्पष्ट करते हुए प्रतिपूर्ति की गई ।इस प्रकार लगभग 15-20 वर्षो से कार्यरत सभी सहायक अध्यापको के चयन के संबंध में प्रमंडलीय आयुक्त पलामू के अध्यक्षता में गठित जांच समिति के द्वारा चिन्हित किए गए त्रुटि का निराकरण कर दिया गया। सहायक अध्यापक सत्येन्द्र चौधरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय माण्डर (बटाने डैम) का अभिलेख अवलोकन के उपरांत कोई त्रुटि नहीं पाया गया। श्री चौधरी सहित उपरोक्त सभी सहायक अध्यापको के चयन को वैधता प्रदान करते हुए पूर्व की भांति शिक्षण कार्य करने का निर्णय लिया गया। समिति ने माना कि प्रखंड अनुमोदन एवं ग्राम शिक्षा समिति की अस्पष्टता तात्कालिक चयन प्रक्रिया में पूर्ण करने व करवाने का कार्य प्रखंड संसाधन केंद्र के वरीय पदाधिकारी के जिम्मेदारी थी। दुर्भाग्यवश चयन प्रक्रिया के दरम्यान उपरोक्त त्रुटि का निराकरण नहीं हो सका और आज तक लंबित रहा है , वहीं सहायक अध्यापक अपनी सेवा से विधालयो में शिक्षा का दीप जलायें रहे और शिक्षा विभाग से नियमित मानदेय मानदेय प्राप्त करते रहे है।उक्त सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार का अनुमोदन एवं अस्पष्टता को प्राधिकार द्वारा घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान की गई।
 ‌बैठक में पंचायत सचिव अजय कुमार सिंह, मुखिया हेवंती देवी, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती सुनीता देवी, प्राधिकार के सदस्य राजदेव साव एवं अजित कुमार सिंह एवं शिक्षक सदस्य संतोष कुमार सिंह उपस्थित रहे। प्राधिकार के इस निर्णय से शिक्षकों एवं शिक्षको के परिवारो में हर्ष है।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार