सरकार की योजनाओं से लोग हो रहे हैं लाभान्वित

पिपरा ,पलामू- प्रखंड क्षेत्र के पंचायत मधुबाना के ग्राम दमवा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।झारखंड सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे हैं. सैकड़ो आवेदनों का कार्यक्रम स्थल पर ही निष्पादन किया गया। पंचायत के मुखिया राजेश राजवंशी ने कहा कि पंचायत क्षेत्र के लोगों को प्रखंड स्तर पर चलाई जा रही योजना का लाभ नहीं मिला हो तो उनसे संपर्क करें। हर संभव मदद करने की कोशिश की जाएगी। वही कार्यक्रम में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के मैनेजर जितेंद्र कुमार गुप्ता एवं जेएसएलपीएस के कंचन कुमारी के द्वारा सखी मंडल की 50 महिलाओं को पहचान पत्र कार्ड दिया गया साथ ही महिलाओं को लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध जो राष्ट्रीय अभियान चलाया जा रहा है उसके बारे में जानकारी दिया गया। मौके पर सखी मंडल के ललिता कुमारी सोनम कुमारी शोभा कुमारी रीना कुमारी संगीता कुमारी फूलमती कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत