शांति प्रवक्ता प्रेम रावत जी का 66 वां जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया
प्रखंड क्षेत्र में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय शांति प्रवक्ता प्रेम रावत जी का 66 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान हरिहरगंज, अररूआ खुर्द, तूरी, मझिगावां, बघना, पड़रिया, माडादाग, दुबरीडीह, निकटवर्ती संडा, सरईवार, बलूवाड़ी, इब्राहिमपुर सहित कई राज विद्या केंद्रो पर बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. अररुआ खुर्द केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों भक्तों ने प्रेम रावत जी के चित्र की आरती उतारी व पूजा अर्चना कर केक काटकर जन्म दिवस मनाया. वही लोको पायलट आकाश कुमार चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रेम रावत जी एक ख्याति प्राप्त शांति का संदेश देने वाले महापुरुष हैं. इनके अनुयायी पूरे दुनिया में प्रेम का संदेश फैलाने में सहायक हैं. साथ ही राज विद्या केंद्र संस्था द्वारा विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य संपूर्ण विश्व के चलाया जाता है. इनके बताए मार्ग पर चलकर, हम जीवन को सफल बना सकते हैं. उक्त सभी राज विद्या केंद्रों में शांति प्रवक्ता प्रेम रावत जी द्वारा अंजन टीवी के माध्यम से शांति का संदेश प्रसारण किया गया. जिसमें महिला पुरुष हजारो लोगों ने संदेश सुना. वही भक्तों ने अपने-अपने केंद्रों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. श्रद्धालुओ के बीच भव्य भंडारा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में केंद्र सहायक सह शिक्षिका मधु कुमारी, सेवा सहायक सह संवाददाता कृष्णा गुप्ता, प्रचार सहायक दिनेश पासवान, शिक्षक सरोज चौधरी, अमन गुप्ता, गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता, सुमित्रा देवी, नवीन पांडेय, अनिल तिवारी,देवंती देवी, उमेश साव, गोपाल गुप्ता, घनश्याम शर्मा, अक्षय कुमार सिंह, राजन साव, सुनील पाल सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे.
Comments
Post a Comment