वाहन चेकिंग के दौरान चोरी के बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार, नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार , बीते बुधवार के दिन करीब दो बजे थाना चेक पोस्ट के पास पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशानुसार एंटी क्राइम चेकिंग किया जा रहा था इस दौरान बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर बाइक से दो व्यक्ति पुलिस को देखकर  तेजी से घुमा कर भागने लगे हैं जिसे सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से बाईक के साथ पकड़ लिया गया दोनों के नाम पूछे जाने पर 1,शुभम कुमार उम्र 21 वर्ष पिता उमेश राम ग्राम लभरा थाना पिपरा 2, दीपक कुमार पासवान उम्र 18 वर्ष पिता गणेश पासवान ग्राम मांडर थाना हुसैनाबाद का है पूछे जाने पर बताया कि 30 तारीख रक्षाबंधन के दिन छतरपुर के बारा मेले से बाइक चुराया था जिसे बेचे डुमरिया लेकर जा रहे थे आगे बताया कि 31/08/23 को भी छतरपुर मेले से स्प्लेंडर बाइक चुराया था जो हुसैनाबाद के गुरुवा मंझौली चंदन के पास रखा हुआ है जिसके बाद धारा 379/414/34 भाoदoवीo के अन्तर्गत काण्ड दर्ज करते हुए शुभम कुमार एवं दीपक कुमार को जेल भेजा गया। जब तक बाइक बिना नंबर प्लेट का है जिसका चेचिस नंबर (MBLHAR079JHD61041) हैं ,एंटी क्राइम चेकिंग अभियान में शामिल एएसआई सुनील कुमार त्रिपाठी, हवलदार देवनीश केरकटा, आरक्षि नीलू उरांव, विकास पासवान शामिल थे

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार