माइंस संचालक और ग्रामीणों के बीच झड़प में पिस्टल लहराया, नौड़िहा बाजार
नौडीहा बाजार,गुरुवार को नौडीहा बाजार प्रखंड के पंचायत तरीडीह अंतर्गत झारहा में ओवरलोड हाईवे की प्रचालन से सड़क का स्थिति जर्जर एवं डस्ट से परेशान आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर सड़क मरमती व सुबह शाम दुपहर में पानी छिड़काव और गांव की सड़क से गुजरकर हाईवे नहीं चलने की मांग कर रहे थे इसी को लेकर माइंस संचालक पर्दीप सिंह बात करने पहुंचे थे इसी दौरान स्थानीय ग्रामीणों के साथ देखते ही देखते विवाद में झड़प हो गया स्थानिय ग्रामीणों ने पत्थर बाजी शुरू किया तो माइंस संचालक के द्वारा जनता पर पिस्टल लहराया गया सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह स्थल पर पहुंचकर मामला शांत कराया इस विषय पर बताया कि मामला की जानकारी मिली है रोड को लेकर विवाद में झड़प हुई है दोनो तरफ से आवेदन दिया गया है जांच चल रहा है जांच पड़ताल के बाद स्पष्ट होगी बता दें कि शाहपुर पंचायत अंतर्गत सतकुड़वा एवं धुजवा के माइंस के ओवरलोड पत्थर लदा हाईवे के प्रचलन से खैरादोहर से डुमरी कैंप तक सड़क का स्थिति बत से बेहतर बन चुका है
Comments
Post a Comment