स्कूल में लगे जल मीनार का तीन सोलर प्लेट चोरी प्राथमिकी दर्ज
नौडीहा बाजार, बिशनपुर पंचायत न्यू प्राथमिक विद्यालय हबरुआ में विद्यालय परिसर में लगे 15 वित्त आयोग से लगे जल मीनार के के तीन सोलर प्लेट एवं उसका एंगल उपद्रवी तत्वों ने चुरा कर ले गए अज्ञात चोरों ने दो 2 अक्टूबर को रात्रि चोरी की है सूचना मिलते ही बिशनपुर पंचायत मुखिया जितेंद्र कुमार थाने में प्राथमिक की दर्ज किया
Comments
Post a Comment