पलामू सांसद श्री विष्णु दयाल राम अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) के लुआंडा (अंगोला) में दिनांक 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2023 तक आयोजित 147वीं अधिवेशन में भाग लेने के लिए दिल्ली से हुए रवाना..*
पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए बड़े ही गर्व एवं हर्ष की बात है कि लोकसभा के माननीय अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी के द्वारा माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम को भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल की ओर से अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) के लुआंडा (अंगोला) में दिनांक 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2023 तक आयोजित 147वीं अधिवेशन के लिए पुनः नामित किया गया है। उक्त अधिवेशन में भारत की ओर से लोकसभा के माननीय अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी के द्वारा सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में सांसद लोकसभा श्रीमती अपराजिता सारंगी, डॉ० सस्मित पात्रा, श्रीमती सुमालता अंबरीश, राज्यसभा सांसद श्री कामाख्या प्रसाद ताशा एवं सुश्री ममता मोहन्ता को प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया गया हैं। सांसद श्री राम उक्त अधिवेशन में भाग लेने के लिए 22 अक्टूबर 2023 को लुआंडा (अंगोला) के लिए दिल्ली से हुए रवाना। अंगोला में विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल उक्त अधिवेशन में भाग ले रहे है।
विदित है कि इसके पूर्व में भी माननीय अध्यक्ष लोकसभा के द्वारा भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए माननीय सांसद पलामू को 142वीं, 143वीं, 144वीं 145वीं एवं 146वीं अधिवेशन के लिए नामित किया गया था। वर्ष 2021 अप्रैल माह में 142वीं अधिवेशन कोविड-19 के कारण वर्चुली मीटिंग हुयी थी जिसमें भाग लिया था, नवंबर 2021 स्पेन में 143वीं, मार्च 2022 बाली इंडोनेश्यिा में 144वीं, अक्टूबर 2022 रवांडा अफ्रीका में 145वीं एवं मार्च 2023 बहरीन में 146वीं अधिवेशन में भाग ले चुके हैं। लुआंडा (अंगोला) में आयोजित 147वीं अधिवेशन में सतत् विकास पर अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) स्थायी समिति जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।
अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) संप्रभु देशों की सांसदों का अंतरराष्ट्रीय संगठन है। आईपीयू की स्थापना वर्ष 1889 में की गयी थी जिसका उद्देश्य विश्वव्यापी संसदीय परिचर्चा के लिए तथा लोगों के बीच शांति सहयोग और प्रतिनिधिक लोकतंत्र की ठोस स्थापना के लिए कार्य करना। आईपीयू के लगभग 160 देशों के संसद सदस्य हैं जो भिन्न-भिन्न विचारधाराओं, आर्थिक और सामाजिक पद्धतियों का प्रतिनिधित्व करते है। आईपीयू उन क्षेत्रीय अंतर संसदीय संगठनों तथा अंतरराष्ट्रीय अंतर सरकारी और गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से भी कार्य करता है, जो सामान विचारधाराओं द्वारा अभी प्रेरित है। आईपीयू का अधिवेशन वर्ष में दो बार मार्च-अप्रैल एवं अक्टूबर-नवंबर माह में आयोजित किया जाता है जिनमें वर्तमान अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की जाती है।
उक्त अधिवेशन में भाग लेने हेतु यह अवसर प्रदान करने के लिए सांसद श्री राम ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय अध्यक्ष लोकसभा श्री ओम बिरला जी के प्रति आभार प्रकट किया है।
Comments
Post a Comment