पलामू सांसद श्री विष्णु दयाल राम अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) के लुआंडा (अंगोला) में दिनांक 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2023 तक आयोजित 147वीं अधिवेशन में भाग लेने के लिए दिल्ली से हुए रवाना..*
पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए बड़े ही गर्व एवं हर्ष की बात है कि लोकसभा के माननीय अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी के द्वारा माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम को भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल की ओर से अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) के लुआंडा (अंगोला) में दिनांक 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2023 तक आयोजित 147वीं अधिवेशन के लिए पुनः नामित किया गया है। उक्त अधिवेशन में भारत की ओर से लोकसभा के माननीय अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी के द्वारा सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में सांसद लोकसभा श्रीमती अपराजिता सारंगी, डॉ० सस्मित पात्रा, श्रीमती सुमालता अंबरीश, राज्यसभा सांसद श्री कामाख्या प्रसाद ताशा एवं सुश्री ममता मोहन्ता को प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया गया हैं। सांसद श्री राम उक्त अधिवेशन में भाग लेने के लिए 22 अक्टूबर 2023 को लुआंडा (अंगोला) के लिए दिल्ली से हुए रवाना। अंगोला में विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल उक्त अधिवेशन में भाग ले रहे है। विदित है कि इसके पूर्व में भी माननीय अध्यक्ष लोकसभा के द्वारा भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए माननीय सांसद पलामू को 142वीं, 143वीं, 144वीं ...