Posts

Showing posts from October, 2023

पलामू सांसद श्री विष्णु दयाल राम अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) के लुआंडा (अंगोला) में दिनांक 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2023 तक आयोजित 147वीं अधिवेशन में भाग लेने के लिए दिल्ली से हुए रवाना..*

Image
पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए बड़े ही गर्व एवं हर्ष की बात है कि लोकसभा के माननीय अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी के द्वारा माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम को भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल की ओर से अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) के लुआंडा (अंगोला) में दिनांक 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2023 तक आयोजित 147वीं अधिवेशन के लिए पुनः नामित किया गया है। उक्त अधिवेशन में भारत की ओर से लोकसभा के माननीय अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी के द्वारा सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में सांसद लोकसभा श्रीमती अपराजिता सारंगी, डॉ० सस्मित पात्रा, श्रीमती सुमालता अंबरीश, राज्यसभा सांसद श्री कामाख्या प्रसाद ताशा एवं सुश्री ममता मोहन्ता को प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया गया हैं। सांसद श्री राम उक्त अधिवेशन में भाग लेने के लिए 22 अक्टूबर 2023 को लुआंडा (अंगोला) के लिए दिल्ली से हुए रवाना। अंगोला में विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल उक्त अधिवेशन में भाग ले रहे है। विदित है कि इसके पूर्व में भी माननीय अध्यक्ष लोकसभा के द्वारा भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए माननीय सांसद पलामू को 142वीं, 143वीं, 144वीं ...

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का लेस्लीगंज में हुआ आयोजन*

Image
पलामू* हर जिले में फेज टू के दौरान अब प्रखंड स्तरीय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित की जा रही है, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश अभियान भारत की आजादी के 75 वर्ष एवं संस्कृति एवं उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास के लिए एक राष्ट्रव्यापी और लोगों के नेतृत्व आदि के पहल के रूप में मनाया जा रहा है। इसी अनुरूप नेहरू युवा केंद्र पलामू के द्वारा लेस्लीगंज प्रखंड में प्रखंड स्तरीय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख पूर्व जिला परिषद विधायक प्रतिनिधि मुखिया उप मुखिया भाजपा नेता स्वतंत्रता सेनानी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को तीन चरणों में किया गया, पहले चरणों में सभी अतिथियों एवं स्वतंत्रता सेनानी को पुष्प व अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया, एवं दूसरे चरण में सभी पंचायतो से इकट्ठा किए एक मिट्टी व चावल के कलश को इकट्ठा किया गया, वहीँ तीसरे चरण में शपथ ग्रहण कर पंच प्रण सभी प्रखंड वासियों को दिलाई गई। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पूर्णिमा देवी ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि नेहरू युवा केंद्र पलामू के द्वारा जो ...

रामाशीष ने बढ़ाया दुर्गा पूजा कमेटी सदस्यों का उत्साह

Image
पिपरा- पिपरा प्रखंड क्षेत्र के पिपरा के दुर्गा पूजा महोत्सव संचालक रामाशीष पासवान ने नवरात्र के छठे दिन बेल पूजा कार्यक्रम के अवसर पर नव युवक संघ पिपरा के कमेटी का सदस्यों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि आगे अभी पूरा पूजा का कार्यक्रम बाकी है दुर्गा पूजा हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण पर्व में से एक है। सभी कमेटी के सदस्यों को सक्रिय रहकर पूरे पूजा कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में जीजान लगा देना है। पिपरा प्रखंड क्षेत्र के पिपरा में दुर्गा पूजा का त्योहार पिछले 60 वर्षों से हर साल धूमधाम से मनाया जाता आ रहा है। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार कोषाध्यक्ष रंजीत सोनी उप सचिव सुजीत गुप्ता राजा सोनी मुन्ना कुमार गौतम सोनी अखिलेश सोनी अनिल प्रजापति सहित अन्य पूजा कमेटी के सदस्य एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

सहायक अध्यापक संघ ने मृतक के पत्नी को दिया सहयोग राशि

Image
पिपरा- पिपरा प्रखंड के बिश्रामपुर पिठोरा संकुल अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पिठारी के सहायक अध्यापक स्वर्गीय अशोक कुमार पाठक जी के श्रद्धा कार्यक्रम में पिपरा प्रखंड के सहायक अध्यापक के प्रखंड अध्यक्ष सीधी कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षक परिवार उपस्थित होकर उनके फोटो पर सभी ने एक-एक कर पुष्पांजलि अर्पित की मौके पर युवा समाजसेवी विकास तिवारी भी उपस्थित थे। उन्होंने ने भी परिजनों को आश्वासन दिया कि हर संभव आगे भी आप सभी का मदद किया जाएगा। वहीं शिक्षक परिवार की तरफ से 56300 का सहयोग राशि मृतक के पत्नी को दिया गया। शिक्षकों का इस प्रकार सहयोग करना समझ में एक बहुत ही अच्छा उदाहरण गया है। मौके पर जिला उपाध्यक्ष उदय राम प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ओमप्रकाश अकाउंटेंट रंजन भारती विनय कुमार सिंह सुनील कुमार उपाध्यक्ष राहुल सिंह दीपक कुमार अरुण तिवारी नवल किशोर अर्जुन पाल संतोष सिंह प्रफुल्ल पाठक सहित दर्जनों की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे। सभी ने परिजनों को संतावना देने के साथ-साथ हिम्मत दिया।

एक एक समस्या का चरणबद्ध हो रहा है समाधान: कमलेश

Image
हरिहरगंज हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के पिपरा प्रखंड अंतर्गत तेंदुई के हसनपुर में शुक्रवार को विधायक कमलेश कुमार सिंह ने तहसील कचहरी सह हल्का कर्मचारी आवास निर्माण कार्य व सुलतानी मोड़ से बलरा पथ का शिलान्यास ऑनलाइन किया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह के अलावा कई कार्यकर्ता मौजूद थे। शिलान्यास के मौके पर ऑनलाइन संबोधन में विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र की एक एक समस्या से वह पूरी तरह वाकिफ हैं। सभी समस्याओं का चरणबद्ध समाधान किया जा रहा है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ सिंचाई के क्षेत्र में लगातार काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़कों की क्या स्थिति थी, आज क्या है, जनता जानती है। उन्होंने कहा कि विधायक कोटा की राशि से भी गांव गांव में गली, नाली के अलावा ग्रामीणों की जरूरत के काम हो रहे हैं। विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह ने कहा कि विधायक कमलेश कुमार सिंह लगातार क्षेत्र की समस्याओं को लेकर गंभीर हैं। पिछले दस वर्षों के दौरान क्या काम हुए थे सभी जानते हैं। आज क्या काम किए जा रहे हैं सभी के सामने है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का एक एक कर समाधान कि...

माइंस संचालक और ग्रामीणों के बीच झड़प में पिस्टल लहराया, नौड़िहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार,गुरुवार को नौडीहा बाजार प्रखंड के पंचायत तरीडीह अंतर्गत झारहा में ओवरलोड हाईवे की प्रचालन से सड़क का स्थिति जर्जर एवं डस्ट से परेशान  आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर सड़क मरमती  व सुबह शाम दुपहर में पानी छिड़काव और गांव की सड़क से गुजरकर हाईवे नहीं चलने की मांग कर रहे थे इसी को लेकर माइंस  संचालक पर्दीप सिंह बात करने पहुंचे थे इसी दौरान स्थानीय ग्रामीणों के साथ देखते ही देखते विवाद में झड़प हो गया  स्थानिय ग्रामीणों ने पत्थर बाजी शुरू किया तो माइंस संचालक के द्वारा जनता पर पिस्टल लहराया गया सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह स्थल पर पहुंचकर मामला  शांत कराया  इस विषय पर  बताया कि मामला की जानकारी मिली है रोड  को लेकर विवाद में  झड़प हुई है दोनो तरफ से आवेदन दिया गया है जांच  चल रहा है जांच पड़ताल के बाद स्पष्ट होगी बता दें कि शाहपुर पंचायत अंतर्गत सतकुड़वा एवं धुजवा के माइंस  के ओवरलोड पत्थर लदा हाईवे के प्रचलन से खैरादोहर से डुमरी कैंप तक सड़क का स्थिति बत से बेहतर बन चुका है 

आज क्षेत्र की प्रमुख सड़क पर हो रहा है काम, कई को प्रशासनिक स्वीकृति मिली,जल्द होगा टेंडर

Image
जपला नहर मोड़ से पिपरा होते हुए दुबटिया एनएच 98 तक सड़क निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद कुछ लोग वाहवाही लेने का प्रयास करने में जुटे हैं। विधायक कमलेश कुमार सिंह ने अपने इस कार्यकाल में अबतक सभी प्रमुख सड़कों की स्थिति सुधारने में जुटे हैं। इस वर्ष कई सड़कों को प्रशासनिक स्वीकृति दिलाने का काम किया है। कुछ का टेंडर भी हो चुका है। हरिहरगंज क्षेत्र की हाेल्या से पुनपुन उद्गम स्थल होते बनाडीह तक, पीडब्ल्यूडी रोड से कालीपुर तक, कुलहिया पंचायत के लादी बादी शिकारपुर तक, तेंदुआ से हल्का तक सड़क निर्माण, तुरी पंचायत के बटाने नदी पर अर्ध निर्मित पुल कार्य के अलावा दर्जनों सड़क पुल पुलिया के निर्माण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसके अलावा अनेक गांव में विधायक कोटा की राशि से छोटी छोटी योजनाओं पर काम हुआ है और चल रहा है। जो आज सड़कों को लेकर राजनीति कर रहे हैं, उन्हे बताना चाहिए कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कितना किलो मीटर सड़क का निर्माण कराया। यह बातें एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने हरिहरगंज में पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि...

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार थाना परिसर में दुर्गा पूजा के लेकर शांति समिति की बैठक किया गया जिसमें थाना प्रभारी अमन सिंह एवं वीडियो जितेंद्र कुमार मंडल ने बैठक में शांति पूर्वक दुर्गा पूजा समारोह आयोजित करने का अपील किया ,किसी भी तरह के अफवाह से बचे जहां भी शांति भंग होने की आशंका हो तो तुरंत थाना प्रभारी को सूचना दे इस दौरान जिला पार्षद सुदमा प्रसाद सहित अन्य लोगों ने अपना अपना मंतव्य और सुझाव दिया वही इस मौके पर एसआई सहदेव सिंह सांसद प्रतिनिधि अमरेश श्रीवास्तव मुखिया प्रतिनिधि धनंजय प्रसाद, आलोक यादव, बिंदा साव, पंचायत समिति सदस्य विजय सिंह, मुन्ना सिंह, विजय प्रसाद, बिगन विश्वकर्मा , तिलक सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए

स्कूल में लगे जल मीनार का तीन सोलर प्लेट चोरी प्राथमिकी दर्ज

Image
नौडीहा बाजार, बिशनपुर पंचायत न्यू प्राथमिक विद्यालय हबरुआ में विद्यालय परिसर में लगे 15 वित्त आयोग से लगे जल मीनार के के तीन सोलर प्लेट एवं उसका एंगल उपद्रवी तत्वों ने चुरा कर ले गए अज्ञात चोरों ने दो 2 अक्टूबर को रात्रि चोरी की है सूचना मिलते ही बिशनपुर पंचायत मुखिया जितेंद्र कुमार थाने में प्राथमिक की दर्ज किया