पिपरा प्रखंड में कर्म पूजा का उत्सव धूमधाम से मनाया गया

पलामू जिला के पिपरा प्रखंड के झारखंड बालिका आवास के विद्यालय के प्रांगण में धूमधाम से कर्म पूजा मनाया गया मौके पर उपस्थित विद्यालय के वार्डन मौसमी रंजन ने बताया की दर्जनों की संख्या में छात्राओं के द्वारा इस त्यौहार को मनाया गया बच्चों में काफी उत्साह एवं उमंग दिखाई पड़ा सभी लोगों ने लोकगीत के माध्यम से कर्म पूजा को गीत एक साथ मिलजुल कर गया विद्यालय में पूरा दिन मनोरम दृश्य बना हुआ था यह त्यौहार हमारी संस्कृति एवं प्राकृतिक से संबंधित है मौके पर उपस्थित काजल संध्या नीलम अंजू पल्लवी चांदनी अभिलाष अभिलाषा अंजलि सनम ने भी धूमधाम से कर्म पूजा का त्यौहार मनाया मौके पर उपस्थित विद्यालय के वार्डन मौसमी रंजन बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी कर्म पूजा के दिन बच्चों के अंदर काफी खुशी का माहौल दिखा जिससे पूरे शिक्षिका अभिभाविक हो गए

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत