विधायक ने पिपरा प्रखंड में दो सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास किया
(पिपरा) पलामू । हरिहरगंज हुसैनाबाद क्षेत्र के विधायक कमलेश कुमार सिंह ने रविवार को पिपरा प्रखंड क्षेत्र में दो सड़क निर्माण योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने पहले पिपरा जपला मुख्य पथ से पहल्देवा आजाद बीघा से कालीपुर देवी स्थान तक पथ निर्माण योजना का शिलान्यास किया वहीं सरिया पंचायत के होलेया चेरवा ग्राम आईसीडी रोड से पुनपुन उद्गम स्थल कुंड होते हुए बारा बानाडीह ग्राम तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि वह चुनाव के दौरान किए गए सभी वादों को एक-एक कर पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुदुर इलाके के ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय तक आने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने समय सीमा के अंदर प्राक्कलन के अनुसार निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश संवेदक को दिया । इनके अलावे शिलान्यास कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि अजीत कुमार सिंह, पिपरा प्रखंड विधायक प्रतिनिधि संदीप पासवान, सरैया पंचायत की मुखिया प्रियंका कुमारी, सीपी प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश मेहता, सिद्धि सिंह, सुरेंद्र राय उर्फ गुड्डू राय, विकास तिवारी, कान्हा सिंह सहित कई लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनसीपी प्रखंड अध्यक्ष जनेश्वर भुइंया ने किया। इस अवसर पर एनसीपी के वरिष्ठ नेता सरोज प्रसाद कुशवाहा, सीपी जिला सचिव अजय सिंह, अनुमंडलीय अध्यक्ष विनय पासवान, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह, रौनक कुमार सिंह, इंटक मजदूर यूनियन के प्रखंड सचिव मिट्ठू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मोहम्मद असलम रामवृक्ष मस्ताना आबिद उर्फ मुन्ना, रामप्रवेश भुइंया, विनोद सिंह, राजबली सिंह, गोविंद सिंह, नीतू सिंह, बबलू सिंह, सुनील सिंह, हरबंस पासवान, लल्लू भुइंया, विकास सिंह, भगवती सिंह सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment